पिछले साल ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा रिलीज़ हुई थी। फिल्म को रिलीज़ हुई काफी समय हो चुका है लेकिन लोगों के सिर से इस फिल्म का खुमार ही नहीं उतर रहा है। जहां देखो कोई फिल्म के डायलॉग बोल रहा है तो कोई श्रीवल्ली को कॉपी कर रहा है। फिल्म के गानों पर भी लोग खूब वीडियो बना रहे हैं।
लेकिन अभी हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिस पर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। दरअसल हाल ही में के स्टूडेंट की उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बच्चे ने आंसर की बजाए पुष्पा फिल्म का डायलॉग लिख रखा है। अब इस उत्तर पुस्तिका की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स भी इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
answer sheet me v pushpa raj🤣🤣 pic.twitter.com/3RVwDwB4to
— Manoj Sarkar (@manojsarkarus) April 4, 2022
हम जानते हैं कि फिल्म पुष्पा का दर्शकों पर अलग ही खुमार चढ़ा हुआ है। ऐसा होना लाज़्मी भी है क्यूंकि फिल्म थी भी कुछ ऐसी ही जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता। वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका की एक्टिंग ने भी हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म के गाने आज भी खूब वायरल हो रहे हैं। लेकिन इस फिल्म का खुमार बच्चों में भी खूब देखने को मिल रहा है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि छोटे छोटे बच्चे भी फिल्म के लीड किरदार पुष्पा की एक्टिंग कर रहे हैं। वहीं फिल्म के डायलॉग भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में एक स्टूडेंट ने कुछ ऐसा किया है जिससे ये बात साबित हो रही है कि इस बच्चे पर पुष्पा फिल्म का अलग ही जादू चढ़ गया है। दरअसल 10वीं के एक बच्चे ने अपनी उत्तरपुस्तिका में उत्तर की जगह बड़े बड़े शब्दों में लिखा है “पुष्पा, पुष्पराज, अपुन लिखेगा नहीं”
तभी से इस उत्तरपुस्तिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ये मामला पश्चिम बंगाल का है लेकिन इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट जबरदस्त हिट रहा है। पहले पार्ट ने 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। वहीं अब दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि साल के अंत तक फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज़ हो सकता है।