New Delhi: हाल ही में द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज़ हुई है जिसके बाद से ही अनुपम्म खेर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनुपम खेर सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ साझा करते ही रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा साझा किया है जिसे हर कोई पसंद कर रहा है। वीडियो में किरण खेर अपने बेटे सिकंदर की गोद में बैठी हुई हैं और इस दौरान उन्होंने दिल जीतने वाली बात कही है।
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर कई बढ़िया वीडियोज़ और तस्वीरों को साझा करते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैन्स को भी खूब पसंद आती है। वहीं अब हाल ही में अनुपम ने एक ऐसी ही मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है जो अब खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस वीडियो को लाखों यूजर्स पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बेटे की गोद में बैठी नज़र आई किरण
अनुपम खेर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जो हर किसी को बेहद पसंद आ रही है। वीडियो में किरण खेर ने जो बात कही है वे भी हर किसी का दिल जीत रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुपम खेर वीडियो बना रहे हैं और किरण खेर अपने बेटे सिकंदर की गोद में बैठी हुई हैं। सिकंदर भी अपनी माँ को अपनी गोद में बैठकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
वहीं इसके बाद अनुपम वीडियो बनाते हुए किरण से पूछते हैं कि आप अपने बेटे की गोद में क्यों बैठी हुई हैं तब किरण जवाब देती हैं कि “जिंदगी भर मैंने इसे अपनी गोद में बिठाया है अब इसे भी तो कभी कभी अपनी माँ को गोद में बिठाना चाहिए” इसके बाद अनुपम सिकंदर से पूछते हैं कि उन्हें कैसे महसूस हो रहा है तब सिकंदर कहते हैं कि “बहुत अच्छा”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
बता दें कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई इसे खूब पसंद कर रहा है। बता दें कि वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। वहीं लाखों कि संख्या में यूजर्स ने इस वीडियो को पसंद भी किया है। यूजर्स भी वीडियो पर कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि “स्ट्रॉंग बॉंडिंग”