The Kashmir Files को लेकर गीतकार संतोष आनंद ने बयां किया दर्द, कहा “मेरे गाने से ही कश्मीर हटा दिया था”

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

New Delhi: द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मात्र 15 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। वघिन अब कई बड़े दिग्गज भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। हाल ही में गीतकार संतोष आनंद ने भी अपने पुराने दर्द को बयां किया है। उनके मुताबिक उनके गाने से ही कश्मीर को हटा दिया गया था।

इस बारे में संतोष ने खुलकर सभी को बताया। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि वे द कश्मीर फाइल्स का पहला शो देखना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब संतोष का ये बयान काफी चर्चाओं में हैं। संतोष ने उस गाने के बारे में भी बताया है जिसे कश्मीर पर ही बनाया जा रहा था लेकिन आतंकवाद के कारण उनके गाने को ही रोक दिया गया था।

आतंकवाद के कारण रुक गया था संतोष का कश्मीर पर बना गाना

हाल ही में मशहूर गीतकार संतोष आनंद प्रयागराज में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहाँ वे काव्य चकल्लस 2022 के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में शामिल हुए थे और इसी दौरान उन्होंने अपने पुराने दर्द को भी बयां किया। उनके इस बयान के बाद तो हर कोई हैरान भी हो गया था। इस दौरान संतोष ने बताया कि 1992 में तहलका फिल्म आई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

इस फिल्म में गाना था “दिल दीवाने का डोला दिलदार के लिए” लेकिन संतोष के मुताबिक इस गाने के बोल कश्मीर पर थे जिसे खुद संतोष ने ही लिखा था। वो बोल थे “दिल दीवानों का डोला कश्मीर के लिए, हर देशभक्त ये बोला कश्मीर के लिए, मेरा रंग दे बसंती चोला कश्मीर के लिए” लेकिन उस वक्त कश्मीर में बवाल मचा हुआ था और आतंकवाद के कारण संतोष के इस गाने को ही रोक दिया गया था।

द कश्मीर फाइल्स का पहला शो देखना चाहते थे संतोष

वहीं संतोष ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी काफी कुछ कहा था। उन्होंने कहा था कि अब तक उन्होंने फिल्म देखी नहीं है लेकिन उनके मुताबिक फिल्म काफी अच्छी है इसलिए ही उसकी चर्चा भी हो रही है। संतोष के मुताबिक वे फिल्म के पहला शो देखना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से ऐसा नहीं हो पाया। बता दें कि संतोष अब तक 109 सुपरहिट गीतों को लिख चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest News

यह अभिनेता निभा चुका है खूंखार विलेन का किरदार, टॉप 5 फिल्मों से बटोरी सुर्खियां

फिल्म जगत में कई सितारे हैं जिन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता है। इन्हीं सितारों...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े