New Delhi: बॉलीवुड में जब कपल्स की बात होती है तो अब विक्की और कैटरीना का नाम भी इसमें शामिल किया जाता है। दोनों ही अब बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी बन चुके हैं। हर कोई इन्हें खूब पसंद करता है। शादी के बाद से ही ये कपल रोजाना किसी न किसी कारण से सुर्खियों में आ ही जाता है। वहीं दर्शक भी ऊईस कपल की साथ में झलक पाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
वहीं विक्की और कैटरीना भी अपनी तस्वीरों को साझा कर अपने फैन्स को खुश कर देते हैं। अब हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिन्हें हर कोई पसंद कर रहा है। बता दें कि ये कपल बिज़ी शेड्यूल से समय निकालकर शांत जगह पर वेकेशन मनाने के लिए पहुंचा है जहां की कुछ तस्वीरें अब कैटरीना ने साझा भी की है।
एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताता नज़र आया ये कपल
दरअसल हाल ही में विक्की और कैटरीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये कपल अब शांत जगह पर रोमांटिक वेकेशंस मना रहा है। कैटरीना ने इन तस्वीरों जो अपने ही सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है जो अब हर किसी को बेहद पसंद भी आ रही हैं और ये तस्वीरें वायरल भी हो गई हैं।
कैटरीना ने कई तस्वीरों को साझा किया है। इसमें से एक तस्वीर में कैटरीना अकेले नज़र आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में विक्की कैटरीना की गोद में सिर रखकर लेटे हुए हैं। वहीं इसके अलावा एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सनसेट दिखाई दे रहा है और साथ ही इसमें खूबसूरत वादियों के साथ एक झोपड़ी भी बनी हुई है। ये तस्वीरें किसी शांत जगह की नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
जल्द ही ये कपल कई फिल्मों में आने वाला है नज़र
बता दें कि विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए थे। काफी समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन कभी भी उन्होंने शादी से पहले अपने रिश्ते को जगजाहिर नहीं किया। वहीं अब ये कपल सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी खास तस्वीरों को फैन्स के साथ साझा करता ही रहता है। बात करें वर्कफ्रंट की तो दोनों ही जल्द कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं।