New Delhi: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। हर कोई उन्हें अलग अंदाज़ को खूब पसंद करता है। वहीं सोनम को फैशन आइकन के तौर पर भी जाना जाता है। वहीं सोनम सोशल मीडिया पर भी आए दिन सुर्खियां बटोरती ही रहती है। हम जानते हैं कि अब सोनम जल्द ही माँ बनने वाली है। ऐसे में सोनम अपने इस समय को काफी अच्छे से एंजॉय भी कर रही हैं।
सोनम आए दिन अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती है। अब हाल ही में सोनम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे अबू जानी संदीप खोसला के आउटफिट में नज़र आ रही हैं। इस आउटफिट में सोनम बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
खास आउटफिट में सोनम ने साझा की तस्वीरें
हम जानते हैं कि सोनम कपूर माँ बनने वाली हैं ऐसे में वे अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बारे में जानकारी भी सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ही अपने फैन्स के साथ साझा की थी। वहीं अब सोनम की कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिन्हें देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस आउटफिट में सोनम गज़ब ढा रही हैं।
हाल ही में सोनम ने अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। जिसमें सोनम ने व्हाइट रंग की साटिन ड्रेस पहनी हुई है। ये ड्रेस अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से ली गई है। वहीं सोनम की ज्वेलरी भी उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है। इसके अलावा तस्वीरों में सोनम अपने बेबी बंप भी फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें
बता दें कि सोनम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। यूजर्स भी अब इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि 22 मार्च 2022 को ही सोनम ने अपने माँ बनने की खबर अपने फैन्स के साथ साझा की। इसके बाद से ही सोनम के फैन्स भी उनके माँ बनने को लेकर काफी खुश नज़र आ रहे हैं।