New Delhi: कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। हाल ही में कंगना एमएक्स प्लेयर पर आ रहे शो लॉकअप को होस्ट कर रही हैं। इस शो को अपार सफलता मिल रही है।हर कोई इस शो को पसंद भी कर रहा है। खुद कंगना ने इस बात को बताया है कि उनका शो अब 200 मिलियन व्यूज़ पार कर चुका है। कंगना भी अपने स्टाइलिश लुक के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
वहीं शो में कई बड़े कलाकार भी आते ही रहते हैं। अब हाल ही में लॉकअप शो में अंकिता लोखंडे पहुंची थी। लेकिन इसी दौरान अंकिता ने एक बड़ा राज खोला जिसके बाद हर कोई हैरान हो गया। अंकिता ने इस दौरान अपने प्रेग्नेंट होने की बात को कबूला और उन्होंने बताया कि ये बात उनके पति को भी नहीं पता है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अंकिता ने बताया अपने प्रेग्नेंट होने का राज़
बता दें कि लॉकअप शो में कैदियों को अपने सीक्रेट रिविल करने होते हैं। ऐसे में कुछ कैदी तो अपने हैरानी भरे सीक्रेट जनता को बता भी चुके हैं। वहीं हाल ही में कंगना के शो पर अंकिता लोखंडे भी पहुंची थी। कंगना और अंकिता काफी स्ट्रॉंग बॉन्ड साझा करती हैं। दोनों साथ में मणिकर्णिका फिल्म में काम कर चुकी हैं। शो पर भी कंगना और अंकिता ने जमकर मस्ती की।
इस बीच ही कंगना ने अंकिता को कहा था कि उनके शो की परंपरा है कि यहाँ अपने कुछ राज़ खोलने पड़ते हैं। ऐसे में अंकिता ने अपना राज़ खोलते हुए बताया कि वे प्रेग्नेंत्न हैं और उनके प्रेग्नेंट होने की बात उनके पति विक्की को भी नहीं पता है। ये बात सुनते ही कंगना के साथ साथ सभी कैदी भी हैरान हो जाते हैं।
अंकिता ने बताया इस बात का पूरा सच
इस बात को सुनने के बाद कैदी और कंगना हैरान होते हैं लेकिन अगले ही पल अंकिता इस बात को साफ कर देती हैं कि उन्होंने कंगना और कैदियों को अप्रैल फूल बनाया है। बता दें कि अंकिता का ये वीडियो अब लाखों यूजर्स देख चुके हैं। अंकिता शो पर अपने सीरियल पवित्र रिश्ता 2 के प्रोमोशन के लिए पहुंची थी। गौरतलब है कि अंकिता अपने पति विक्की के साथ स्टारप्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में भी नज़र आ रही हैं।