New Delhi: सोनू सूद वाकई लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। जब से देश में महामारी ने दस्तक दी है तभी से सोनू सूद जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। महामारी के शांत होने के बाद भी सोनू सूद ने लोगों की मदद करना नहीं छोड़ा है। आज भी आए दिन सोनू की मदद करने की खबर सामने आती ही रहती हैं। अब हाल ही मीन एक खबर ऐसी ही सामने आई है जिसने सभी का दिल जीत लिया है।
दरअसल हाल ही में सोनू ने एक छोटी सी बच्ची की मदद की है। सोनू ने इस बच्ची की फीस भरकर उसके परिवार को चिंता मुक्त कर दिया है। इस बच्ची के पिता ने ही सोनू से मदद मांगी थी जिसके बाद सोनू ने तुरंत उसकी मदद की। अब ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और हर कोई सोनू की तारीफ भी कर रहा है।
छोटी सी बच्ची की सोनू ने की मदद
हम जानते हैं कि सोनू सूद हमेशा से ही लोगों कि मदद करने में सबसे आगे रहते हैं। हर मुश्किल समय में सोनू ने लोगों की मदद की है और आज लोग भी उनकी दरियादिली के फैन बन चुके हैं। अब हाल ही में एक ऐसी ही खबर सामने आई है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। दरअसल हाल ही में नसीर खान नाम के एक शख्स ने अपनी बेटी के लिए सोशल मीडिया पर के सहारे सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई थी।
इसमें शख्स ने लिखा कि “बड़े भाई, हम आपकी मदद मांग रहे हैं। आप हमारी बच्ची की फीस में मदद करने के लिए हमारी आखिरी उम्मीद हैं। उसके स्कूल से बहुत फोन आ रहा है, मैं बहुत परेशान हूँ भाई, पैसे की कमी है, कृपया मदद करें” इसके बाद सोनू ने भी ट्वीट किया और लिखा कि “अब स्कूल से फोन नहीं आएगा”
इसके अलावा भी कई नेक काम कर चुके हैं सोनू सूद
बता दें कि महामारी के आने के बाद से अब तक सोनू ने कई नेक कामों को किया है। महामृ के दौरान सोनू ने कई प्रवासी मजदूरों की भी मदद की। वहीं सोनू ने अपने खर्चे पर ही मजदूरों को उनके घर वापस रवाना किया था। इसके अलावा सोनू ने ऑक्सिजन संकट के दौरान भी जरूरतमंद लोगों की खूब मदद की।