New Delhi: बॉलीवुड में आर्यन खान को खूब जाना जाता है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन आर्यन की तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं। हर कोई उन्हें खूब पसंद भी करता है। हाल ही में आर्यन ने ड्रग मामले में खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब तक इस मामले की पूरी जांच खत्म नहीं हुई है। अब ऐसे में आर्यन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में भी आ रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में आर्यन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे एक लड़की का हाथ थामे हुए नज़र आ रहे हैं। खबरों की माने तो बताया जा रहा है कि आर्यन इस लड़की को डेट कर रहे हैं और दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अभी इस बात का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है। इसके अलावा भी आर्यन के लिए अब रिश्ते आने शुरू हो गए हैं।
अमिताभ की नातिन नव्या नवेली से भी जुड़ चुका है नाम
आर्यन खान आए दिन सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। हर कोई उन्हें खूब पसंद करता है। वहीं आर्यन की चार्मिंग लुक भी हर किसी का दिल जीत लेती है। अब हाल ही में एक बार फिर से आर्यन चर्चा का विषय बन गए हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस एमएमएस में सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। जानकारी के मुताबिक इस एमएमएस में आर्यन रोमानिया की लड़की बताया जा रहा है।
लोगों का दावा है कि ये लड़की आर्यन की गर्लफ्रेंड है। वहीं आर्यन का नाम अमिताभ की नातिन नव्या नवेली से भी जुड़ चुका है। हालांकि जब इस बात के बारे में दोनों के परिवारों को पता चला तो दोनों ने ही इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। परिवार ने कहा था कि दोनों एक दूसरे के सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
फिल्म निर्देशन की पढ़ाई कर रहे हैं आर्यन
बता दें कि फिलहाल आर्यन फिल्म निर्देशन की पढ़ाई कर रहे हैं। शाहरुख भी चाहते हैं कि उनके बेटे फिल्म के हरेक पहलू के बारे में अच्छे से सीखें। वहीं आर्यन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें भी साझा करते ही रहते हैं। आर्यन की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है और उनकी फ़ीमेल फैन्स तो कमेंट में उनसे शादी की अपील भी कर चुकी हैं।