New Delhi: बॉलीवुड में जग्गू दादा अपने अलग अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। दर्शक भी उन्हें खूब पसंद करते हैं। वहीं हम जानते हैं कि जैकी काफी इमोशनल भी हैं और वे दूसरों की मदद करने से भी कभी पीछे नहीं हटते हैं। हर कोई उन्हें उनकी दरियादिली के लिए भी जानता है। माना जाता है कि जैकी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और वे हर छोटे बड़े व्यक्ति का सम्मान करते हैं।
अब हाल ही में जैकी ने कुछ ऐसा ही किया है जिससे हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जैकी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वे अपने यहाँ काम करने वाले शख्स के पिता के निधन पर शोक जताते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों में जैकी ने किसी साधारण इंसान की तरह जमीन पर बैठे हुए ही नज़र आ रहे हैं।
नौकर के परिवार को जैकी ने दिया सांत्वना
दरअसल हाल ही में जैकी दादा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे बेहद ही साधारण कपड़ों में नज़र आ रहे हैं। वहीं वे आम इन्सानों की तरह जमीन पर ही बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जहां जैकी बैठे हुए हैं वे उनके यहाँ काम करने वाले शख्स का घर है। जानकारी के मुताबिक उनके फार्म हाउस पर काम करने वाले शख्स के पिता का निधन हो गया था।
ऐसे में जब ये बात जैकी को पता चली तो वे भी तुरंत पुणे के लिए रवाना हुए और शख्स के गाँव पहुँचकर उसके परिवार को सांत्वना दिया। अब यूजर्स भी जैकी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यूजर्स तो जैकी को रियल हीरो बता रहे हैं। जहां आज कई लोग अपने यहाँ काम करने वालों को नौकर समझते हैं वहीं जैकी हमेशा उन्हें अपने परिवार की तरह ही समझते हैं।
अपने तीन खास लोगों को खो चुके हैं जैकी
बता दें कि माता पिता को खोने का दर्द जैकी अच्छे से जानते हैं। एक शो के दौरान ही उन्होंने बताया था कि जब उन्होंने अपने माता पिता और भाई को खोया तो वे अपनी जिंदगी में काफी अकेले हो गए थे। लेकिन उनकी पत्नी, बेटे और बेटी ने इस अकेलेपन को भर दिया है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी जैकी काफी एक्टिव हैं।