New Delhi: कुछ समय पहले ही फिल्म पुष्पा रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को रिलीज़ हुए अब कई महीने हो चुके हैं लेकिन लोगों के सिर से इस फिल्म का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म के गाने और डायलॉग भी खूब फेमस हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी रील्स बनाई जा रही हैं।
रील्स में कोई फिल्म के गाने पर नाचता नज़र आ रहा है तो कोई अल्लू अर्जुन और रश्मिका बनकर उनके डायलॉग बोल रहा है। अब ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें अमेरिका की दो लड़कियां पुष्पा फिल्म के गाने सामी सामी पर ठुमके लगाती हुई नज़र आ रही हैं। इन लड़कियों ने डांस ने अब हर किसी का दिल जीत लिया है।
साड़ी पहनकर अमेरिका की लड़कियों ने लगाए ठुमके
दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दो विदेशी लड़कियां सामी सामी गाने पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। इस वीडियो को अमेरिका का बताया जा रहा है। वहीं लड़कियों ने बिल्कुल ट्रेडीशनल साड़ी पहनी हुई हैं जिसमें दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं दोनों लड़कियों ने पुष्पा फिल्म के सॉन्ग पर धमाकेदार डांस किया है। अब हर कोई इस वीडियो को खूब पसंद कर रहा है।
इस वीडियो को राधाप्रियंका नाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है। वीडियो को अब तक 36 हज़ार से भी ज्यादा यूजर्स पसंद कर चुके हैं। हर कोई उन्हें खूब पसंद कर रहा है। वहीं अब यूजर्स भी इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और दोनों ही लड़कियों की तारीफ भी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
फिल्म पुष्पा के दूसरे पार्ट का हो रहा है बेसब्री से इंतज़ार
बता दें कि पुष्पा फिल्म ख्बूब हिट साबित हुई है। इस फिल्म ने अच्छी ख़ासी कमाई की है। वहीं दर्शकों ने भी फिल्म पर खूब प्यार लुटाया है। रश्मिका की डांस की भी इस फिल्म में खूब तारीफ की गई है। फिल्म का पहला पार्ट ही इतना रोमांचक था कि अब दर्शक दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी काफी रोमांचक होने वाला है।