New Delhi: श्वेता तिवारी छोटे पर्दे की बड़ी कलाकार हैं। श्वेता की एक्टिंग और उनकी खूबसूरती पर भी लाखों दर्शक अपनी जान छिड़कते हैं। हर कोई उन्हें खूब पसंद करता है। वहीं श्वेता ने टेलीविज़न इंडस्ट्री से खूब नाम कमाया है। लेकिन श्वेता की रियल लाइफ भी काफी चर्चाओं में रही है। दो शादी होने के बावजूद भी श्वेता अकेले ही जिंदगी काट रही हैं। निजी जिंदगी में श्वेता को कई दुखों को भी झेलना पड़ा था।
बता दें कि श्वेता ने दो शादी की है लेकिन उनकी एक भी शादी सफल नहीं हो पाई। खबरों के मुताबिक श्वेता अपनी पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप भी लगा चुकी हैं। इसके कारण ही वे अपनी दोनों ही पतियों को छोड़ चुकी हैं। श्वेता ने बताया था कि उनका पति उनकी बेटी के सामने ही उनके साथ मारपीट किया करता था। आइए जानते हैं श्वेता की जिंदगी से जुड़ी कई अहम बातें।
पहले पति से अलग हो चुकी हैं श्वेता
यूं तो श्वेता कई शोज़ में काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें पहचान कसौटी जिंदगी की शो से मिली थी। वहीं इसके बाद श्वेता ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया और उसकी विजेता भी बनी थी। बस इसी के बाद से श्वेता ने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया। वहीं बात करें शादी की तो श्वेता ने 18 साल की उम्र में पहली शादी राजा चौधरी से ही की थी। राजा भी एक अभिनेता रह चुके हैं लेकिन उनका करियर ज्यादा नहीं चल पाया। 1998 में दोनों की शादी हुई थी।
14 सालों तक ये कपल एक दूसरे के साथ रहा और दोनों के एक बेटी भी हुई जिसका नाम पलक तिवारी है। लेकिन 14 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था। श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि राजा उन्हें उनकी बेटी के सामने ही मारते थे।
दूसरी शादी से अब तक नहीं हुआ है तलाक
2012 में श्वेता और राजा का तलाक हो गया था जिसके बाद श्वेता की जिंदगी में अभिनव कोहली की एंट्री हुई और दोनों ने 2013 में एक दूसरे से शादी कर ली। इस शादी से भी श्वेता के एक बेटा हुआ। लेकिन ये शादी भी श्वेता की सफल नहीं रही। हालांकि माना जाता है कि श्वेता और अभिनव का अभी तलाक नहीं हुआ है लेकिन लंबे समय से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं।