उर्फी जावेद को डायरेक्टर ने दी एडल्ट फिल्में करने की सलाह, “कहा- तुम्हें अच्छा काम कभी नहीं मिलने वाला”

Must Read

पुलकित कपूर
पुलकित कपूर
I am Pulkit Kapoor The best strategy maker for Herald Hindi

New Delhi: उर्फी जावेद इस समय काफी सुर्खियों में हैं। आए दिन उर्फी किसी ने किसी कारण से चर्चा का विषय बन ही जाती हैं। वहीं यूजर्स भी उनकी प्रतिक्रिया पर काफी गौर करते हैं। हाल ही में उर्फी के गुस्से का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं अब उर्फी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बन गई हैं।

हाल ही में उर्फी ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक डायरेक्टर ने उन्हें एडल्ट फिल्में करने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने तो उर्फी से ये तक कह दिया था कि उनकी इमेज ऐसी है कि कोई भी उन्हें अच्छा काम नहीं देने वाला है। अब हर कोई उर्फी के इस बयान से काफी हैरान भी हो गया है।

डायरेक्टर ने दी एडल्ट फिल्म करने की सलाह

दरअसल हाल ही में उर्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान ही बड़ा खुलासा किया। इस दौरान उर्फी ने बताया कि एक बार उन्हें एक डायरेक्टर ने कहा था कि उनकी इमेज काफी बुरी बनी हुई है। जिस वजह से उन्हें टीवी में कोई काम नहीं देने वाला है। वहीं उर्फी के मुताबिक निर्देशक ने उनसे कहा था कि इंडस्ट्री उन्हें अपनाने के लिए तैयार नहीं है और उन्हें टीवी में काम नहीं मिलेगा क्यूंकि उनकी इमेज काफी गंदी है।

ऐसे में उर्फी ने भी डायरेक्टर से गंदी इमेज का मतलब पूछा था तब डायरेक्टर ने उर्फी से कहा कि “तुम्हें एडल्ट वेद सिरीज़ के लिए काम करना चाहिए क्यूंकि तुम्हें कोई अच्छा काम नहीं देने वाला है” वहीं उर्फी के अनुसार उन्होंने डायरेक्टर से कहा कि उन्हें इंटीमेटसीन्स करने में असहजता होती है।

कपड़ों से उर्फी को जज करते हैं लोग

दरअसल उर्फी हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा का विषय बनी ही रहती हैं। ऐसे में उर्फी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि लोग उन्हें उनके कपड़ों से जज करते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा न करने की अपील की। उर्फी का कहना है कि वे तो लोगों को जज नहीं करती हैं तो लोग उन्हें क्यों जज कर रहे हैं। अभिनेत्री के मुताबिक वे इन सब बातों को इग्नोर करती हैं और उन्हें जो पसंद है वे वही काम करती हैं। वहीं उर्फी का मानना है कि लड़की को उसके कपड़ों से जज करना गलत धारणा है जिसे बदलना भी बेहद जरूरी है।

- Advertisement -spot_img

Latest News

इस फ्लैट की कीमत है इतनी कि आसानी से खरीदा जा सकता है शानदार बंगला

बॉलीवुड के दबंग और दर्शकों के भाईजान यानी सलमान खान अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। इस...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े