New Delhi: बॉलीवुड में आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता ही रहता है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। पाकिस्तानी अभिनेत्री सोमी अली एक समय पर इंडस्ट्री की जानी मानी कलाकार थी। बताया जाता है कि सोमी लंबे समय तक सलमान के साथ भी रिलेशनशिप में रही थी। हालांकि फिलहाल वे इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
अब हाल ही में सोमी ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा करते के बाद सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि उन्होंने सलमान का नाम नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा सलमान की तरफ ही बताया जा रहा है। इसके साथ साथ सोमी ने धमकी भी दी है कि बॉलीवुड के हार्वी वीनस्टीन का पर्दाफाश होगा।
सोमी अली ने ही बॉलीवुड को धमकी
दरअसल हाल ही में सोमी ने बॉलीवुड के लिए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा है कि वे बॉलीवुड के हार्वी वीनस्टीन का पर्दाफाश करने वाली हैं। उन्होंने लिखा है कि बॉलीवुड के जो हार्वी वीनस्टीन महिलाओं को अब्यूज करते हैं वे उनका खुलासा करेंगी। वहीं सोमी ने तो एश्वर्या बच्चन के नाम का भी इस पोस्ट में इस्तेमाल किया है। जिसे पढ़कर अब हर कोई हैरान हो गया है और ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पोस्ट के कैप्शन में सोमी ने लिखा है कि “बॉलीवुड के हार्वी वीनस्टीन एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफ़ाश होगा। जिन महिलाओं को तुमने अब्यूज किया है, एक दिन वे सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। जैसे एश्वर्या राय बच्चन ने किया था” वहीं इस पोस्ट के साथ साथ सोमी ने मैंने प्यार किया में सलमान की परछाई वाली तस्वीर को भी साझा किया है।
8 सालों तक रिलेशनशिप में रहे हैं सोमी और सलमान
बता दें कि सोमी ने खुद इस बात को बताया था कि उन्हें सलमान पर क्रश था इसलिए वे इंडस्ट्री में आई थी। वहीं सलमान के साथ उनका 8 साल तक रिलेशनशिप होने की बात भी कही जाती है। सोमी के मुताबिक एश्वर्या के कारण उनका और सलमान का रिश्ता टूट गया था। वहीं बात करें हार्वी वीनस्टीन की तो वे हॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्माता हैं जिन पर महिलाओं ने रेप और मारपीट के आरोप लगाए थे इसके बाद ही दुनिया में मीटू मूवमेंट शुरू हो गया था।