New Delhi: हाल ही में द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज़ हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म मात्र 15 करोड़ रूपये में बनाई गई थी लेकिन अब इस फिल्म ने कमाई के मामले में 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। फिल्म में हर कलाकार ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। सबसे ज्यादा तारीफ अनुपम खेर की हो रही है।
फिल्म में अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडित का ही किरदार निभाया है। अनुपम ने इस किरदार में वाकई जान डाल दी है जिसे अब दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से ही लोग अनुपम की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। अब तो अनुपम के घर जा जाकर लोग उनका सम्मान कर रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर अनुपम ने साझा किया अपना हाल
दरअसल अनुपम खेर के किरदार की हर तरफ तारीफ हो रही है। हर कोई अनुपम के किरदार को खूब पसंद कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अनुपम की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब हाल भी में अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग अनुपम को कितना सम्मान दे रहे हैं। इस वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है।
वीडियो के कैप्शन में भी अनुपम ने दिल जीतने वाली बात लिखी है। इस वीडियो के कैप्शन में अनुपम ने लिखा है कि “पिछले कुछ दिनों से या यूं कहूँ कि द कश्मीर फाइल्स के रिलीज़ होने के बाद से हर तीसरे चौथे दिन मेरे घर के नीचे पंडित या पुजारी आते और पूजा करके बिना कुछ मांगे चले जाते हैं। उनका आशीर्वाद पाकर में कृतार्थ हूँ। हर हर महादेव
पंडितों ने अनुपम को दी पुष्पांजलि
दरअसल अनुपम खेर ने अपने ही सोशल मीडिया पर खास वीडियो को साझा किया है। इसमें कुछ पंडित अनुपम का सम्मान करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अनुपम को पुष्पांजलि भी अर्पित की है। वीडियो में पंडित अनुपम की ऐसे पूजा कर रहे हैं जैसे देवी देवताओं की होती है। वहीं अब इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया को भी साझा कर रहे हैं। फिल्म भी अब सफल हो चुकी है जिसके कुछ ही दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।