पहली बार गुस्से में नज़र आईं उर्फी जावेद। उर्फी के गुस्सा करने की वीडियो को देख अब फैन्स भी काफी हैरान हो गए हैं। उर्फी अजीब से कपड़ों में पोज दे रही थी लेकिन इतने में ही उनका गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुँच गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे किसी को सुनाती हुई नज़र आ रही हैं। लेकिन अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उर्फी जावेद इतने गुस्से में क्यों आ गई हैं। उर्फी के फैन्स भी अब इस बात की सच्चाई जानना चाहते हैं।
हालांकि तो उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने अच्छे व्यवहार के कारण आए दिन सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं। उर्फी अपने फैन्स को भी हमेशा किसी न किसी कारण से खुश कर ही देती है। एक बार तो उनके फैन ने उन्हें रास्ते में ही वडा पाव भी दे दिया था जिसे उर्फी ने खुशी खुशी ले लिया था। लेकिन फिलहाल उर्फी काफी गुस्से में नज़र आ रही हैं वहीं ये पहली बार है जब लोग उन्हें गुस्से में देख रहे हैं।
परिवार की बात करें तो उर्फी लखनऊ के मुस्लिम परिवार से संबंध रखती हैं। हालांकि फिलहाल वे मुंबई में अपनी माँ और बहन के साथ रह रही हैं। हाल ही में उर्फी बिग बॉस ओटीटी में भी नज़र आई थी। यहाँ उर्फी ने अपने परिवार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। उर्फी ने बताया था कि उनके पिता छोटी मानसिकता हैं और उन्हें प्रताड़ित भी करते थे जिसके बाद ही उर्फी ने मुंबई आने का फैसला कर लिया था। वहीं उर्फी कई धारावाहिकों में भी काम कर चुकी हैं। इसके साथ साथ उर्फी अपने कपड़ों को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। एक बार तो उर्फी टीशर्ट की जगह सिर्फ चेन पहनकर ही घर से बाहर निकल गई थी। इसके कारण उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा।
वहीं अब एक बार फिर से उर्फी चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार उर्फी अपने गुस्से के कारण सुर्खियों में हैं। दरअसल उर्फी एक इवेंट में पहुंची थी जहां पैपराज़ी लेकर आने की इजाजत नहीं थी। इस दौरान उर्फी ने ब्राउन रंग की वन पीस ड्रेस पहनी थी। बिल्डिंग के बाहर ही उर्फी पैपराज़ी को पोज देने लगी लेकिन तभी बिल्डिंग के गार्ड ने उनसे पूछ लिया कि क्या उन्हें इसकी इजाजत है? बस फिर क्या उर्फी का भी गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुँच गया। उर्फी ने भी गार्ड से बहस करना शुरू कर दिया। बस इसी घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।