कंगना रनौत ने किया खुलासा, किसी हीरो से नहीं बल्कि देश के असली हीरो आर्मी मैन से करूंगी शादी

Must Read

संजय कपूर
संजय कपूरhttps://heraldhindi.com
I am The Founder and Ceo of Citymail Hindi Newspaper and Citymail Digital News Network and Herald Hindi is a part of City Mail Publications

किसी अभिनेता से नहीं बल्कि फौजी से शादी करना चाहती हैं कंगना रनौत। कंगना ने खुद बताया है कि उन्हें फौजी काफी अच्छे लगते हैं और साथ ही वे एक फौजी को ही अपने जीवन साथी के रूप में आदर्श मानती हैं। कंगना रनौत बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा हैं। उनकी खूबसूरती भी वाकई लाजवाब है। पहाड़ियों की वादियों में पली बढ़ी कंगना आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। कई सुपरहिट फिल्मों से कंगना ने दर्शकों का मनोरंजन किया है।

हालांकि कंगना के लिए भी ये सब आसान नहीं था। बहुत छोटी उम्र में कंगना ने अपना घर बार छोड़ दिया और काम करने के लिए मुंबई आ गई थी। वहीं इंडस्ट्री में भी कंगना को काफी कुछ झेलना पड़ा था। लेकिन कंगना ने कभी हार नहीं मानी। हालांकि अब हर कोई कंगना से शादी को लेकर सवाल करता रहता है। अब तक कंगना ने शादी नहीं की है लेकिन हर कोई उनसे ये सवाल करता ही रहता है कि उन्हें जीवन साथी के रूप में कैसा व्यक्ति चाहिए। ऐसे में एक बार कंगना ने खुद इस बारे में मीडिया के सामने बातचीत की थी और बताया था कि उन्हें कैसे लोग पसंद हैं।

दरअसल कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया था कि उनके अनुसार उनके जीवनसाथी में क्या गुण होने चाहिए। ऐसे में कंगना ने कहा था कि वे एक फौजी और वर्दी वाले आदमी को आदर्श जीवनसाथी के रूप में देखती हैं। कंगना ने बताया था कि उन्हें फौजी पसंद हैं। हम जानते हैं कि कंगना का फ़ौजियों के प्रति हमेशा से झुकाव और आदर रहा है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक बार कंगना फिल्म रंगून के प्रोमोशन के लिए जम्मू में बीएसएफ़ के जवानों से मिलने गई थी। यहाँ कंगना ने फ़ौजियों से खूब बातचीत की थी।

बताया जाता है कि एक फौजी ने कंगना से कहा था कि कोई भी लड़की फ़ौजियों से शादी नहीं करना चाहती ऐसे में कंगना ने भी कहा कि “वो लड़की पागल ही होगी जो फ़ौजी को रिजेक्ट करेगी” कंगना ने बताया था कि उन्हें वर्दी में फौजी बहुत आकर्षक लगते हैं। वहीं कंगना के मुताबिक उनके दादा भी रिटायर कर्नल थे और उन्होंने ही कंगना को बताया था कि बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जैसे नरगिस और मीना कुमारी भी उनका हौंसला बढ़ाने के लिए कैंप में आती थी।
फिलहाल कंगना एकता कपूर के शो लॉकअप में नज़र आ रही हैं। इसके अलावा कंगना फिल्म धाकड़ और तेजस में भी नज़र आने वाली हैं। तेजस में कंगना वायु सेना फाइटर पायलट के तौर पर नज़र आने वाली हैं।

- Advertisement -spot_img

Latest News

बेहद शानदार और दमदार है साउथ की ये 10 फिल्में, बताई जाती हैं ऑल टाइम बेस्ट

साउथ फिल्म जगत में भी अब तक कई फिल्मों को बनाया जा चुका है लेकिन अक्सर ऐसी कई फिल्में...
- Advertisement -spot_img

और भी पढ़े