New Delhi: विक्की कैटरीना सोशल मीडिया पर आए दिन सुर्खियां बटोरते ही रहते हैं। हर कोई उन्हें खूब पसंद भी करता है। शादी के बाद से तो दोनों की आए दिन किसी ने किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा होती ही रहती है। दोनों के फैन्स भी उन्हें साथ देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। वहीं अब एक बार फिर से दोनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दोनों की मजबूत कैमिस्ट्रि ने सोशल मीडिया पपर सभी का दिल जीत लिया है। दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें शादी के बाद भी दोनों का प्यार साफ नज़र आ रहा है। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई हैं। वहीं दोनों एक साथ काफी अच्छे भी लग रहे हैं।
मीडिया के कैमरों में साफ नज़र आई दोनों की कैमिस्ट्रि
विक्की और कैटरीना इस समय बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। हर कोई दोनों को खूब पसंद करता है। शादी के बाद से तो दर्शकों को भी दोनों को साथ देखने का अलग ही जुनून चढ़ गया है। वहीं दोनों की साथ की तस्वीरें भी तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।
बता दें कि दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर काफी अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। कैटरीना ने ब्लैक ट्राउजर के साथ ब्लैक जैकेट और साथ ही व्हाइट टिशर्ट भी कैरी की हुई है। वहीं विक्की भी ग्रे रंग के हुडी में काफी सिंपल नज़र आ रहे हैं। वहीं खास बात ये है कि दोनों ने इस दौरान हाथ थमा हुआ है। जिसने यूजर्स का भी दिल जीत लिया है।
View this post on Instagram
यूजर्स ने तस्वीरों और वीडियो पर दिए मजेदार कमेंट
बता दें कि दोनों की इन तस्वीरों और वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। यूजर्स ने इन पर कमेंट करना भी शुरू कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि “इनकी जोड़ी बेस्ट” वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि “कैटरीना के चहरे की चमक तो चांद से भी अधिक है” बता दें कि दोनों ने अपने खास मेहमानों की मौजूदगी में ही 9 दिसंबर को राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में शादी की थी।