New Delhi: बॉलीवुड में आए दिन कुछ न कुछ कार्यक्रम होता ही रहता है। ऐसे में कई हस्तियाँ भी सुर्खियों में आ जाती है। अब हाल ही में सलमान खान, अनन्या पांडे और वरुण धवन चर्चा का विषय बन गए हैं। हाल ही में सलमान ने भी अनन्या के साथ कुछ ऐसा किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
बता दें कि जल्द ही आईफा अवार्ड्स 2022 में आयोजित होने वाले हैं। इस बीच एक प्रेस कोन्फ्रेंस भी आयोजित की गई। जिसमें अनन्या, सलमान, वरुण धवन और मनीष पॉल नज़र आए। तीनों ने खूब मस्ती की। वहीं सलमान की नज़र भी अनन्या से हट ही नहीं रही थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अनन्या ने खूबसूरती ने लूट ली महफिल
दरअसल मई महीने में ही आईफा अवार्ड्स 2022 का आयोजन होने वाला है। वहीं 28 मार्च को इसके लिए एक प्रेस कोन्फ्रेंस भी रखी गई थी। यहाँ वरुण धवन, सलमान खान, अनन्या पांडे और मनीष पॉल नज़र आए। सलमान खान इस दौरान काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक सूट पहना हुआ है। वहीं वरुण धवन भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
वहीं मनीष पॉल भी ब्लैक आउटफिट में ही नज़र आ रहे हैं और उनके लुक ने भी सभी का दिल जीत लिया है। बात करें अनन्या की तो उन्होंने अपनी खूबसूरती से महफिल्म को लूट लिया। अनन्या ग्रीन शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान की नज़र भी अनन्या से नहीं हट रही है। वहीं इस दौरान सभी एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।
सभी ने मिलकर की अनन्या की खिंचाई
बता दें कि इस दौरान अनन्या की भी सब ने मिलकर खूब खिंचाई की है। ऐसे में सलमान अनन्या से पूछते नज़र आ रहे हैं कि “क्या तुम्हें पता है ये कौन सा आईफा है” तब अनन्या कहती हैं कि “ये 2022 है” लेकिन तभी सब बोलते हैं ये तो साल है न तब अनन्या कहती हैं कि “ये 22वां एडिशन है” इसके बाद सब ज़ोर ज़ोर से हंसने लगते हैं। इसके अलावा भी सलमान और मनीष अनन्या के की खूब टांग खिंचाई कर रहे हैं। बीच में तो अनन्या कंफ्यूज भी हो जाती हैं।