New Delhi: दरअसल हाल ही में फिल्म RRR रिलीज़ हो चुकी है इस फिल्म को निर्देशक एसएस राजामौली ने निर्देशित किया है। इस फिल्म को दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में रामचरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो रही हैं। वहीं फिल्म में विदेशी अभिनेत्री ओलिविया मोरिस ने भी काम किया है।
ऐसे में ओलिविया ने सभी हिंदुस्तानियों का एक्टिंग से दिल जीत लिया है। फिल्म में ओलिविया जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करती हुई नज़र आ रही है। हर कोई उन्हें खूब पसंद कर रहा है। वहीं दर्शक ओलिविया के बारे में बहुत कुछ जानना भी चाहते हैं। आज हम आपको अभिनेत्री ओलिविया मोरिस से जुड़ी कुछ खास बातें ही बताने जा रहे हैं। आए जानते हैं
ओलिविया ने अपनी एक्टिंग से जीता यूजर्स का दिल
बता दें कि फिल्म आरआरआर में ब्रिटिश अभिनेत्री ओलिविया मोरिस भी नजरा आ रही हैं। ओलिविया की जोड़ी को जूनियर एनटीआर के साथ बनाया गया है। फिल्म को ओलिविया को नरम दिल महिला के तौर पर दिखाया गया है। वहीं ओलिविया के किरदार के साथ साथ दर्शक उनकी एक्टिंग को भी खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं फिल्म में ओलिविया नाचो नाचो सॉन्ग भी गाते हुए नज़र आ रही हैं।
बेशक फिल्म में ओलिविया का किरदार बहुत कम समय के लिए ही दिखाया गया है लेकिन जितने भी समय ओलिविया नज़र आई उतने वक्त में ही ओलिविया ने पूरे हिंदुस्तान का एक्टिंग से दिल जीत लिया है। वहीं ओलिविया बेहद खूबसूरत भी हैं। ओलिविया और जूनियर एनटीआर की जोड़ी को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। सिल्वर स्क्रीन पर ओलिविया की ये पहली फिल्म है। जिसे अपार सफलता मिल रही है।
सुपरहिट मॉडल और अभिनेत्री हैं ओलिविया
बता दें कि ओलिविया मोलल रूप से कार्डिफ बेस्ड अभिनेत्री हैं। अपनी सुंदरता के लिए भी ओलिविया को जाना जाता है। 2017 में ओलिविया ने मैकबेथ अनुकूलन से अपने करियर को शुरू किया था। वहीं सोशल मीडिया पर भी ओलिविया के लाखों फैन्स हैं और साथ ही वे अपनी कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा भी करती रहती हैं। हालांकि ये जानकर आपका मन उदास हो सकता है कि ओलिविया पहले से ही लंबे समय से जैक हैमेट को डेट कर रही हैं। वहीं अब दर्शक ओलिविया को हिन्दी फिल्मों में देखना चाहते हैं।