New Delhi: श्वेता तिवारी छोटे पर्दे की जानी मानी हस्ती हैं। अपनी अदाओं और एक्टिंग से श्वेता ने कई दर्शकों का दिल जीता है। आज भी श्वेता को उनके अलग अंदाज़ के लिए जाना जाता है। वहीं अब श्वेता की बेटी पलक तिवारी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। हम जानते हैं कि एक्टिंग की दुनिया में बहुत कुछ झेलना भी पड़ता है। अब हाल ही में पलक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
दरअसल पलक को उनके वजन के लिए ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स उन्हें भद्दे नामों से पुकार रहे हैं। ऐसे में बेटी का साथ देने के लिए श्वेता तिवारी भी आगे आई हैं। श्वेता ने इंटरव्यू में ट्रोलर्स को भी जरारा जवाब दिया है जिसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
पलक को कहा सिकुड़ी और कुपोषित
हम जानते हैं कि पलक का वजन थोड़ा कम है। लेकिन उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं। पलक ने अपने पहले म्यूज़िक वीडियो से ही दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली है। कई दर्शक पलक के फैन बन गए हैं। वहीं कई यूजर्स ने पलक को उनके वजन के लिए ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। हाल ही में पलक की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिन्हें कई यूजर्स पसंद कर रहे हैं तो कई यूजर्स इन पर भद्दे कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल पलक को सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ रहा है। उनके वजन को देखते हुए ट्रोलर्स ने उन्हें कुपोषित और सिकुड़ी तक कह दिया है। हर जगह उन्हें इसी नाम से पुकारा जा रहा है। ऐसे में वाकई पलक के लिए भी ये काफी मुश्किल वक्त होगा।
View this post on Instagram
बेटी के सपोर्ट में उतरी माँ
वहीं अब पलक की माँ श्वेता तिवारी ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया है। हाल ही में श्वेता तिवारी ने इस पर बात की और कहा कि अभी भी लोग बोलते हैं कि ये कितनी सिकुड़ी है लेकिन मैं उससे कुछ नहीं बोलती। श्वेता के मुताबिक आप जैसे भी हैं अच्छे हैं और आप स्वस्थ हैं और दौड़ भी सकते हैं। श्वेता ने कहा कि पलक अगर स्वस्थ है तो मुझे इसकी कोई परवाह नहीं कि उसकी बॉडी कैसी है” बता दें कि पलक ने हार्डी संधू के गाने बिजली बिजली से ही डेब्यू किया है।