New Delhi: सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। वहीं सलमान की ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हें देखना आज भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। 2015 में भी फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज़ हुई थी इस फिल्म को भी अपार स्फालता मिली थी। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था। वहीं अब इस फिल्म के सिक्वल को बनाने की खबर सामने आई थी।
इस बारे में खुद सलमान खान ने ही बताया था। इस खबर से दर्शक भी काफी खुश हुए थे लेकिन तभी से सभी के मन में सवाल था कि क्या मुन्नी इस फिल्म में नज़र आएंगी या नहीं। लेकिन अब फिल्म में मुन्नी के किरदार को निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है जो उनके फैन्स के लिए भी खुशखबरी से कम नहीं है।
आने वाली फिल्म में नज़र आ सकती हैं हर्षाली
दरअसल फिल्म बजरंगी भाईजान सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म में सलमान और मुन्नी के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था। मुन्नी के किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था। मासूम दिखने वाली मुन्नी अब बेहद खूबसूरत भी दिखने लगी हैं। ऐसे में फिल्म के सिक्वल बनने की बात भी सलमान ने ही बताई थी। हालांकि अभी फिल्म की स्टोरी लिखी जाएगी इसलिए फिल्म का कोई नाम सामने नहीं आया है। लेकिन हर कोई जानना चाहता है कि फिल्म में हर्षाली नज़र आएंगी या नहीं। ऐसे में ये राज खुद हर्षाली ने ही खोला है।
एक इंटरव्यू के दौरान हर्षाली ने कहा कि वे इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि सलमान उन्हें फोन करके कहेंगे कि हमें फिल्म की तैयारी करनी है और वे हाँ भी करने वाली हैं। ऐसे में हर्षाली ने ये बात तो साफ कर दी है कि अगर उन्हें फिल्म ऑफर हुई तो वे इसमें जरूर काम करेंगी।
पहली बजरंगी भाईजान ने की थी ताबड़तोड़ कमाई
हालांकि फिल्म को लेकर अभी बहुत कुछ जानकारी बाहर नहीं आ पाई है। लेकिन 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी 300 करोड़ की कमाई की थी। वहीं फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई भी 500 करोड़ से ज्यादा हुई थी। पहले दिन ही इस फ़िल्म ने 27.5 करोड़ की कमाई भी कर ली थी।