New Delhi: नरगिस फाखरी बॉलीवुड की हॉट और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं। नरगिस ने कई फिल्मों में काम किया है। दर्शकों ने भी नरगिस और उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया था। आज भी दर्शक नरगिस को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब नरगिस का करियर पीक पर था और नरगिस ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
ऐसे में हर कोई जानना चाहता था कि आखिर नरगिस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया था। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान ही नरगिस ने इस बारे में सभी को बताया था। उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में भी बताया था। नरगिस का ये इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
ब्रेक लेने के पीछे नरगिस ने बताई थी ये सच्चाई
दरअसल खबरों की माने तो नरगिस उदय चोपड़ा को पाँच साल से डेट कर रही थी। लेकिन 2017 में अचानक दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। जिसके बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी मीडिया में चलने लगी थी। माना जाता है कि नरगिस इससे काफी परेशान हो गई थी और उन्होंने बीच में भी सब काम काज छोड़ अपने घर न्यूयॉर्क जाने का फैसला किया था। बताया जाता है कि नरगिस आधी रात में ही न्यूयॉर्क चली गई थी।
लेकिन नरगिस ने भी एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था। नरगिस ने बताया था कि उन्हें ज्यादा काम करके काफी तनाव हो गया था। वे अपने परिवार और दोस्तों को भी याद कर रही थी। वहीं उन्हें 2016-17 के बीच बहुत कुछ एहसास भी हुआ कि वे जो कर रही हैं उससे उन्हें खुशी नहीं मिल रही है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य और बॉडी के लिए नरगिस ने इतना बड़ा कदम उठाया था।
कई लोगों ने ऐसा न करने की दी थी सलाह
नरगिस ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लोगों ने ऐसा न करने की भी सलह दी थी। लेकिन उस समय उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए ये ब्रेक जरूरी थी इसलिए उन्होंने इस मामले में किसी की एक नहीं सुनी थी। हालांकि माना जाता है कि उदय से अलग होना भी नरगिस के लिए काफी मुश्किल था। उदय भी नरगिस से अलग होकर काफी परेशान हो गए थे। ऐसे में उदय ने एक खास ट्वीट भी किया था।