संजय दत्त आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में छाए ही रहते हैं। कभी फिल्मी दुनिया को लेकर तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर संजय दत्त चर्चाओं का हिस्सा बन ही जाते हैं। वहीं अब संजय दत्त अपनी बेटी इकरा को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल हाल ही में संजय दत्त की बेटी इकरा और उनके बेटे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें हर कोई पसंद कर रहा है।
वीडियो में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, बेटा शहरान दत्त और बेटी इकरा दत्त नज़र आ रहे हैं। इस बार संजय दत्त अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं। उनकी इस वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है। वहीं इकरा की खूबसूरती देखकर भी यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं। संजय के बेटे भी काफी हैंडसम नज़र आ रहे हैं।
संजय दत्त की बेटी ने जीत लिया यूजर्स का दिल
संजय दत्ता सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा का विषय बने ही रहते हैं। वहीं अब हाल ही में संजय अपने बच्चों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल हाल ही में संजय की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वे अपने पूरे परिवार के साथ नज़र आ रहे हैं। संजय की पत्नी मान्यता दत्त भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं इस बीच संजय के बेटे शहरान और बेटी इकरा भी उनके साथ नज़र आ रहे हैं।
संजय की छोटी बेटी इस वीडियो में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार एक साथ मीडिया को पोज़ दे रहा है। शुरुआत में दोनों बच्चों ने मास्क नहीं उतारा है लेकिन इसके बाद दोनों ने मास्क उतारा और फिर दोनों को देखकर यूजर्स भी हैरान हो गए। संजय की छोटी बेटी इकरा की खूबसूरती ने भी हर किसी का दिल जीत लिया।
इकरा को बताया दादी की कॉपी
अब संजय की इस वीडियो पर यूजर्स अपना प्यार बरसा रहे हैं। हर कोई इन वीडियो को और संजय के बच्चों को खूब पसंद कर रहा है। इकरा को तो यूजर्स नरगिस की कॉपी बता रहे हैं। बात दें कि इकरा में अपनी दादी नरगिस की झलक दिख रही है। अब संजय के परिवार का वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।