New Delhi: बाहुबली फिल्म ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के साथ साथ निर्देशक एसएस राजमौली को भी एक अलग पहचान मिली थी। आज भी राजामौली को उनकी फिल्मों के लिए खूब जाना जाता है। हाल ही में राजामौली की फिल्म RRR भी रिलीज़ हो चुकी है जो बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है।
वहीं अब राजामौली भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि राजामौली अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर ही रखते हैं। लेकिन आपको बता दें कि राजामौली की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बताया जाता है कि राजामौली ने अपने भाई की साली से ही शादी की है। उनकी पत्नी उनके लिए कभी ड्रेस डिज़ाइनर के तौर पर काम भी किया करती थी।
ऐसा रहा राजामौली का करियर
बता दें कि राजामौली बहुत लंबे समय से इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उनके परिवार के सदस्य भी इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। राजामौली के कज़िन एमएम किरवानी भी बड़े म्यूज़िक कंपोजर हैं। राजामौली ने छोटे पर्दे से अपने सफर को शुरू किया था जहां उन्होंने राघवेंद्र राव के साथ एक टीवी शो का निर्देशन किया था। 2001 में राजामौली ने स्टूडेंट नंबर वन बनाई जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था। इसके बाद तो राजामौली ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों को बनाया और दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई। फिल्म बाहुबली ने तो राजामौली को स्टार ही बना दिया था।
ऐसी थी राजामौली और रमा की प्रेम कहानी
हालांकि तो राजामौली इस बारे में कभी ज्यादा बात नहीं करते लेकिन उनकी प्रेम कहानियो बेहद दिलचस्प थी। राजामौली अपने कज़िन किरवानी की पत्नी श्रीवल्ली की छोटी बहन रमा के प्यार में पागल हो गए थे। हालांकि रमा शादीशुदा थी लेकिन उनका तलाक हो चुका था और बेटे की कस्टडी भी रमा के पास ही थी। इस समय में राजामौली ने उनका खूब साथ दिया था।
इस दौरान ही दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करने लगे थे। इसके बाद ही दोनों के कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया था। खबरों की माने तो एक समय पर रमा राजामौली के लिए एक ड्रेस डिज़ाइनर के तौर पर काम भी किया करती थी। लेकिन आज राजामौली अपने परिवार के साथ सुखी जीवन जी रहे हैं।