New Delhi: फिल्म कबीर सिंह को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में एक दादी भी नजरा आई थी जिसका किरदार कामिनी कौशल द्वारा ही निभाया गया था। कामिनी 40 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं और आज भी बॉलीवुड में अपना अहम योगदान दे रही हैं। वहीं ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि उनकी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी की तरह ही है।
कामिनी कौशल ने प्यार किसी और से किया और उनकी शादी किसी और से की गई। वहीं उनकी शादी भी उनकी बिना मर्जी से की गई थी जो उनके लिए किसी समझौते से ज्यादा कुछ भी नहीं थी। वहीं आपको बता दें कि कामिनी दिलीप कुमार का भी पहला प्यार थी लेकिन कामिनी की शादी उन्हीं के जीजा से कर दी गई थी। आइए जानते हैं कामिनी की जिंदगी से जुड़ी खास बातें।
दिलीप और कामिनी एक दूसरे से करते थे बेइंतेहा प्यार
बहुत कम लोग ही इस बात को जानते हैं कि कामिनी और दिलीप कुमार एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। जब दिलीप कुमार के करियर का शुरुआती समय था तब उनकी मुलाक़ात कामिनी से हुई थी। दरअसल कामिनी ने दिलीप के साथ 1948 में आई फिल्म शहीद में काम किया था। माना जाता है कि इस फिल्म से ही दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक भी आ गए।
माना जाता है कि दोनों एक दूसरे से इतना प्यार कर बैठे थे कि शादी भी करना चाहते थे। लेकिन दोनों का ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया क्यूंकि उस समय कामिनी पहली से ही शादीशुदा थी लेकिन ये शादी उनके लिए सिर्फ एक समझौता ही थी। कामिनी की शादी उनके जीजा से ही करा दी गई थी।
कामिनी के भाइयों ने दिलीप को दी थी जान से मारने की धमकी
दरअसल कामिनी की बहन का अचानक निधन हो गया था। ऐसे में उनकी बहन के बच्चे भी थे जिन्हें अच्छी परवरिश देने के लिए कामिनी के जीजा से ही उनकी शादी कर दी गई थी। इसके लिए कामिनी की सहमति भी नहीं ली गई थी। लेकिन अपने परिवार के लिए कामिनी ने कुछ नहीं कहा। कहा जाता है कि जब कामिनी के परिवार को दिलीप और कामिनी के बारे में पता चला तो कामिनी के भाइयों ने दिलीप को अपनी बहन से दूर रहने की सलाह दी थी। वहीं उनके भाइयों ने कह दिया था कि यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो वे उन्हें जान से मार देंगे।