सलमान खान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। उनका अंदाज़ और लुक वाकई हर किसी का दिल जीत लेता है। आज भी सलमान के ऐसे कई किरदार हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। वहीं उनकी बॉडी देखकर भी लड़कियां मदहोश हो जाती हैं। सलमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं। सलमान की उम्र 50 की हो चुकी है लेकिन अभी तक सलमान ने किसी से भी शादी नहीं की है।
ऐसे में सलमान के फैन्स भी बस यही जानना चाहते हैं कि सलमान कब शादी करने वाले हैं। वहीं अब सलमान ने ही अपनी शादी को एकर बड़ा खुलासा किया है। एक वीडियो के जरिये ही सलमान ने बताया है कि उनकी शादी क्यों नहीं हो रही है। अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इसलिए नहीं हो रही है सलमान की शादी
अक्सर सलमान की शादी के बारे में हर कोई जानना चाहता है। वहीं अब हाल ही में सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा साझा किया है जो काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को सलमान ने अपने ही आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। बता दें कि ये वीडियो एक नई कंपनी का विज्ञापन है जिसे सलमान ही एंडोर्स कर रहे हैं। इस वीडियो में ही सलमान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बातें बताई है जो अब वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान इस वीडियो में हम आपके हैं कौन के प्रेम से बात कर रहे हैं। सबसे पहले तो प्रेम सलमान को देखकर काफी हैरान हो जाता है। सलमान इस दौरान कहते हैं कि वे भविष्य से आए हैं। प्रेम इस बीच सलमान के बाईसेप्स को भी छूता है। फिर प्रेम ही सलमान से पूछता है कि शादी हो गई। ऐसे में सलमान कहते हैं कि हो गई तुम्हारी सब गर्लफ्रेंड की।
इससे पहले भी खुद के मुंह से बताई थी सिंगल न होने की सच्चाई
बता दें कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भी सलमान के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। दरअसल ये बात बिगबॉस 15 के फ़िनाले की है जिसमें शहनाज गिल सलमान से बातों बातों में ये उगलवा लेती हैं कि वे अब सिंगल नहीं हैं।