New Delhi: हम जानते हैं कि रानी मुखर्जी बॉलीवुड की जानी मानी आभिनेत्री हैं। वहीं रानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बनी ही रहती हैं। रानी का नाम भी कई अभिनेताओं के साथ जोड़ा जा चुका है। रानी का नामा मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन ये रिश्ता भी उनका ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था। लेकिन इसके बाद भी रानी का नाम कई दिग्गजों के साथ जुड़ा।
रानी का नाम अभिषेक बच्चन के साथ भी जोड़ा गया था। लेकिन फिर रानी और अमिताभ के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि अभिषेक और रानी का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। वहीं रानी भी जया बच्चन से काफी नाराज़ हो गई थी। ऐसे में माना जाता है कि रानी और अभिषेक की शादी होते होते ही रह गई थी।
दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे
रानी और अभिषेक बॉलीवुड के डिगगाज कलाकार हैं और अपनी एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान भी बना चुके हैं। वहीं दोनों का लव अफेयर भी किसी से छिपा नहीं है। रानी और अभिषेक ने कई फिल्मों जैसे बंटी और बबल, युवा में काम किया है। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के प्यार पड़ गए थे। वहीं अभिषेक का परिवार भी रानी को अपने घर की बहू बनते हुए देखना चाहता था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसने दोनों की कहानी ही बदल गई।
अमिताभ के साथ किस करने से बिगड़ी कहानी
दरअसल रानी और अमिताभ बच्चन ने फिल्म ब्लैक में काम किया था। ऐसे में दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था। इस दौरान जया बच्चन रानी से काफी नाराज़ हो गई थी। जया के मुताबिक यदि रानी उनके घर की बहू बनती तो ये शोभा नहीं देता। हालांकि रानी को इस सीन से कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन जया बच्चन को ये सब मंजूर नहीं था।
ऐसे में जया बच्च्न नहीं चाहती थी कि रानी उनके घर की बहू बने। हालांकि रानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभिषेक को वे अच्छा दोस्त समझती थी लेकिन वे को स्टार ही निकले। वहीं बताया जाता है कि इसी कारण से जया ने अभिषेक की शादी पर रानी को आमंत्रित भी नहीं किया था। दोनों की प्रेम कहानी भी अधूरी रह गई थी।