New Delhi: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। रानी ने अपनी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। वहीं रानी की आज भी ऐसी कई फिल्में हैं जिन्हें दर्शक बेहद चाव दे देखते हैं। रानी की लव लाइफ भी बेहद ही खास रही है। रानी आदित्य चोपड़ा से शादी कर चुकी हैं और दोनों की लव स्टोरी भी बेहद खास थी।
रानी ने खुद ही एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था। अब हाल ही में रानी एक बेटी की माँ भी बनी हैं। वहीं रानी और आदित्य एक दूसरे से भी बेहद प्यार करते हैं। वहीं दोनों की पहली मुलाक़ात भी बेहद खास थी। रानी ने ही बताया था कि उन्हें आदित्य का पारंपरिक स्टाइल बेहद पसंद आया था।
परिवार के सामने ही दिया था डेट पर चलने का ऑफर
हम जानते हैं कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी बेहद ही सीक्रेट अंदाज़ में हुई थी। शादी की रस्मों को भी कुछ खास मेहमानों के साथ ही पूरा किया गया था। लेकिन शादी के बाद रानी ने अपनी और आदित्य की शादी के बारे में बहुत कुछ बताया था। दरअसल अपनी शादी से जुड़े कई राजों से पर्दा आदित्य ने बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए उठाया था। आज रानी का ये इंटरव्यू भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है।
दरअसल मीडिया ने इस दौरान रानी से पूछा था कि दोनों में पहले प्यार को किसने कुबूल किया था। ऐसे में रानी ने बताया था कि आदित्य ने ही सबसे पहले रानी से इस बारे में बात की थी। रानी ने बताया था कि आदित्य ही उनके घर आए थे और सभी के सामने उनसे डेट पर चलने के लिए भी पूछा था। रानी के मुताबिक उन्हें आदित्य का ये अंदाज़ काफी पसंद भी आया था।
बेहद ही खास थी दोनों की पहली मुलाक़ात
बातचीत के दौरान रानी ने बताया था कि जब वे कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रही थी तभी उनकी मुलाक़ात आदित्य से हुई थी। वहीं रानी को उनकी पहली फिल्म के बाद आदित्य ने उन्हें समपन रेस्टोरेन्ट में देखा था। ऐसे में दोनों एक दूसरे से मिले थे। लेकिन आदित्य को उम्मीद नहीं थी कि रानी उनसे बात करेंगी लेकिन रानी ने खुद ही आदित्य से बातचीत की थी।