New Delhi : हाल ही में द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को हर कोई बेहद पसंद कर रहा है। वहीं फिल्म ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब बड़े बड़े दिग्गज भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। अब इसी बीच मशहूर अदाकारा उर्फी जावेद ने भी इस फिल्म को लेकर एक बाद बयान दिया है। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
हम जानते हैं कि उर्फी जावेद अपने हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। आए दिन वे अपनी तस्वीरों को लेकर भी कई तरह की सुर्खियां बटोरने का काम करती हैं। वहीं उनका अलग अंदाज भी चर्चा बन जाता है। अब हाल ही में उर्फी ने भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर बाद बयान दिया है। उर्फी का ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी अहम बातें।
फिल्म को लेकर उर्फी ने कही बड़ी बात
हम जानते हैं कि उर्फी जावेद किसी भी मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात को समाने रखती हैं। वहीं उनके बयानों के कारण ही वे चर्चा का विषय भी बन जाती हैं। वहीं अब हाल ही में एक बार फिर उर्फी ने अपने बयान के कारण ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर भी उर्फी का ये बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में उर्फी ने कश्मीरी पंडितों पर ही जुल्म को लेकर बातचीत की है।
उर्फी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को खब सपोर्ट किया और साथ ही इस बारे में बात भी की है। उर्फी ने कश्मीरी पंडितों के सतह हुए अत्याचार को सरासर गलत बताया है। उर्फी के मुताबिक जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है वे गलत हुआ है। उर्फी ने पोस्ट करते हुए लिखा कि “कैसे लोग किसी की जान ले सकते हैं और धर्म के नाम पर नफरत फैला सकते हैं। मैं समझ ही नहीं पा रही”
कई बड़े स्टार्स को भी पसंद आ रही फिल्म
बात दें कि ये फिल्म अब कई बड़े स्टार्स को पसंद आ रही है और हर कोई इस फिल्म को सपोर्ट भी कर रहा है। मुकेश खन्ना, अक्षय कुमार जैसे दिग्गज भी इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर चुके हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की भी खूब तारीफ हो रही है।