New Delhi: जॉन अब्राहम बॉलीवुड के बेहद हैंडसम अभिनेता हैं। उनकी लुक की तो कई लड़कियां दीवानी हैं। लड़कियां तो उन्हें देखने ही अपना दिल हार बैठती हैं। वहीं जॉन भी काफी फिट रहते हैं और अपनी फिटनेस का भी काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं। वहीं अपने खाने में उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं इस बात का भी जॉन पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। वहीं जॉन को वेज फूड खाना ज्यादा पसंद है।
हाल ही में जॉन शिल्पा शेट्टी के फिटनेस शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया था कि बीते 27 साल से उन्होंने अपना फेवरेट फूड नहीं खाया है। वहीं इस दौरान जॉन ने बाहरी और अंदरूनी सुंदरता को लेकर भी काफी बातचीत की थी जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। आइए जानते हैं
फिटनेस शो में जॉन ने खोला राज
दरअसल जॉन ने शो के दौरान शिल्पा के साथ ट्रू और फॉल्स सेशन खेला था इस दौरान ही शिल्पा ने पहले बताया कि जॉन ने बीते 25 सालों से पनि फेवरेट मितही काजू कतली नहीं खाई है। लेकिन तभी जॉन उन्हें ठीक करते हैं और कहते हैं कि उन्होंने 27 साल से काजू कतली नहीं खाई है। इस दौरान जॉन ने बताया कि उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक पिए हुए भी लंबा समय हो गया है। वहीं जॉन चीनी को सिगरेट से भी बड़ा और दुनिया का सबसे बड़ा जहर मानते हैं।
वहीं बता दें कि जॉन को स्पोर्ट्स खेलना भी काफी पसंद हैं और वे योगा के साथ साथ मेडिटेशन भी करते हैं। जॉन का मानना है कि इससे लाइफ में सेल्फ कंट्रोल बढ़ जाता है और साथ ही साथ लाइफ भी संतुलित रहती है। वहीं दिमाग कि शांति के लिए भी जॉन इन सभी चीजों को काफी जरूरी मानते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन के फोन में सोशल मीडिया ऐप भी नहीं है।
खूबसूरती को लेकर कही ये बड़ी बात
जॉन से जब शिल्पा ने उनके हैंडसम होने को लेकर सवाल किया तो जॉन ने कहा कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में सब इस बात से चिंतित हैं कि वे कैसे दिख रहे हैं। लेकिन जॉन के मुताबिक उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि वे बाहर से कैसे दिखते हैं क्यूंकि उनके लिए अंदर की सुंदरता ज्यादा मायने रखती है। जॉन का ये इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है।