New Delhi: हम जानते हैं कि अनुपम खेर बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेता हैं। कई बड़ी फिल्मों में अनुपम खेर अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुके हैं। अब हाल ही में द कश्मीर फाइल्स फिल्म में भी अनुपम ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही अनुपम अपने किरदार को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से ही अनुपम ने सफलता को हासिल किया है।
ये उनकी एक्टिंग का ही जादू है कि उनके पास आज किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है। आज अनुपम करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं आज उनके पास कई लक्जरी गाड़ियां भी हैं। पैसो के साथ साथ अनुपम के पास शौहरत की भी अब कोई कमी नहीं है। आइए जानते हैं अनुपम की करोड़ों की संपत्ति केबारे में।
500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं अनुपम
बता दें कि अनुपम ने अपना करियर 1982 से शुरू किया था जिसके बाद सारांश से उन्हें पहचान मिली। जानकारी के मुताबिक अनुपम अब तक 500 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं अनुपम को पद्मश्री और पद्मभूषण जैसे बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
दो आलिशान बंगलों के मालिक हैं अनुपम
बता दें कि आज अनुपम के पास खुद के दो आलिशान बंगले हैं। ये दोनों ही बंगले मुंबई में ही बने हुए हैं। जिसमें से एक अंधेरी में बना हुआ है तो दूसरा जुहू में बना हुआ है। बता दें कि उनके इन बंगलों की कीमत भी 5 करोड़ रूपये करीब ही बताई जाती है। वहीं माना जाता है कि अनुपम ने रियल स्टेट में भी निवेश किया हुआ है।
करोड़ों की लक्जरी गाड़ियां भी चलाते हैं अनुपम
हालांकि तो अनुपम को सादा जीवन ही पसंद है लेकिन उन्हें गाड़ियों का काफी शौक है और उनके पास कई लक्जरी गाड़ियां भी हैं। अनुपम के पास बीएमडबल्यू और स्कोर्पियो जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अनुपम
खबरों की माने तो अनुपम के पास 405 करोड़ की संपत्ति है। बताया जाता है कि एक फिल्म के लिए ही अनुपम 3-5 करोड़ रूपये लेते हैं। वहीं खबरों के मुताबिक हर साल अनुपम को 30 करोड़ की कमाई होती है। इस कमाई से उनकी कुल संपत्ति का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।