New Delhi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उनकी लुक्स और फिटनेस की भी कई लड़कियां दीवानी हैं। हालांकि तो रणदीप अपननी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन उनका नाम आए दिन किसी न किसी अभिनेत्री के साथ जुड़ता ही रहता है। अब एक बार फिर से रणदीप हुड्डा अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा का विषय बन गए हैं।
अपने लव अफेयर के कारण ही रणदीप अब सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा मणिपुरी मॉडल और अभिनेत्री लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसी खबरें सोशल मीडिया और बॉलीवुड गलियारों में चलनी शुरू हो गई हैं।
एक मैच के बाद से ही रिलेशनशिप की हो रही है चर्चा
बता दें कि रणदीप और लिन को 2018 में एक बॉक्सिंग मैच के दौरान दिल्ली में देखा गया था। इसके बाद से ही दोनों के साथ में होने की खबरें भी सुर्खियां बटोरने लगी थी। बताया जाता है कि लिन नसीरुद्दीन शाह के थियेटर ग्रुप का हिस्सा भी रह चुकी हैं। वहीं लिन ने ओम शांति ओम और रंगून जैसी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन अब माना जा रहा है कि रणदीप और लिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ई टाइम्स की रिपोर्ट्स में ही इन बातों को कहा गया है।
खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को 8 महीने से डेट कर रहे हैं लेकिन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की है। हालांकि ये बात तो साफ है कि दोनों साथ में हैं क्यूंकि कुछ समय पहले लिन ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थी जिसमें लिन के साथ रणदीप भी नज़र आ रहे थे। वहीं यूजर्स ने तो कमेंट में दोनों को कपल ही बता दिया।
इससे पहले किसी और को डेट कर रहे थे रणदीप
बता दें कि पहले रणदीप नीतू चंद्रा को डेट कर रहे थे। दोनों करीब 3 साल से एक दूसरे के साथ थे लेकिन फिर दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। वहीं रणदीप अब हिन्दी फिल्मों का जाना माना चेहरा बन चुके हैं। हालांकि रणदीप अपने रिश्ते के बारे में बात करेंगे या नहीं किसी को नहीं पता।