New Delhi: बॉलीवुड में धर्मेंद्र को ही मैन के नाम से जाना जाता है। धर्मेंद्र भी बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं धर्मेंद्र की एक्टिंग के भी लाखों करोड़ों दर्शक दीवाने हैं और हर कोई उन्हें खूब पसंद करता है। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कई खास वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा करते ही रहते जिन्हें यूजर्स भी काफी पसंद करते हैं।
अब हाल ही में एक वीडियो धर्मेंद्र ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के साथ साझा की है जिसमें वे अपनी 62 साल पुरानी फिएट गाड़ी को पहाड़ो पर खुद दौड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। धर्मेंद्र का जज़्बा और उनकी पुरानी गाड़ी का लुक हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है और ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
अपनी 62 साल पुरानी गाड़ी में धर्मेंद्र ने की सैर
हम जानते हैं कि हम सभी की जिंदगी में कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जो हमारे लिए बेहद ही खास होती है। ऐसे में हम उन चीजों को संभालकर रखते हैं। अब हाल ही में अभिनेता धर्मेंद्र भी अपनी एक ऐसी ही खास चीज के साथ नज़र आ रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान भी हो रहा है। धर्मेंद्र ने हाल ही में एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें वे अपनी 62 साल पुरानी फिएट गाड़ी को चलाते हुए नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में पहले ये गाड़ी पहाड़ों और ऊबड़ खाबड़ रस्तों पर चलती हुई नज़र आती है लेकिन अगले ही पल धर्मेंद्र इस गाड़ी को चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं इसके बाद धर्मेंद्र ने अपनी इस गाड़ी के बारे में भी सभी को बताया है। खास बात ये है कि 86 की उम्र में भी धर्मेंद्र इस गाड़ी को फर्राटे से दौड़ा रहे हैं। जिसे देख हर कोई हैरान भी हो गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो
बता दें कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई इस वीडियो को पसंद कर रहा है और वीडियो पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि ये धर्मेंद्र की पहली कार है जिसे 1960 में उन्होंने खरीदा था। वहीं इससे पहले धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल के साथ भी तस्वीर साझा की थी जिसे हर किसी ने बेहद पसंद किया था।