New Delhi: बॉलीवुड में कई लोग अपनी किस्मत को चमकाने का प्रयास करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ही इसमें सफलता हासिल कर पाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो लाखों की भीड़ में भी अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। ऐसे ही अभिनेता हैं चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान खुराना। आयुष्मान आज किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। लेकिन इस मुकाम के लिए आयुष्मान ने कड़ा संघर्ष भी किया है।
खबरों के मुताबिक आयुष्मान खुराना ट्रेन में गाना गाकर ही जेब खर्च के लिए पैसे इकट्ठा किया करते थे। लेकिन आयुष्मान ने हमेशा आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत की है। लेकिन आज वे इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। दर्शक उन्हें खूब पसंद करते हैं। आयुष्मान को कई नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। आइए जानते हैं आयुष्मान की जिंदगी से जुड़ी खास बातें।
आयुष्मान का असली नाम है कुछ ओर
बता दें कि आयुष्मान बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। लेकिन आयुष्मान का असली नाम कुछ और है। जानकारी के मुताबिक आयुष्मान का असली नाम निशांत खुराना है लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्हें आयुष्मान के नाम से ही पहचान मिली। 2020 में आयुष्मान का नाम टाइम मैगजीन द्वारा 100 प्रभावित करने वाले लोगों की लिस्ट में डाला गया था।
ट्रेन में गाना गाकर इकट्ठा किए पैसे
दरअसल जब आयुष्मान ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की थी तो उससे पहले उनका जीवन काफी संघर्षों भरा था। एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने खुद ही बताया था कि एक बार वे अपने कॉलेज ग्रुप के साथ गोवा जा रहे थे लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे ऐसे में उन्होंने ट्रेन में ही गाना शुरू कर दिया। आयुष्मान को ये आइडिया अच्छा लगा और कुछ समय तक आयुष्मान ने ट्रेन में गाना गाकर ही पैसे इकट्ठा किए थे।
ऐसा रहा आयुष्मान का करियर
आयुष्मान ने अपने करियर की शुरुआत आरजे के तौर ही की थी। इसके बाद आयुष्मान ने रोडीज़ में भी नज़र आए और शो के विनर भी बने। इसके बाद आयुष्मान विकी डोनर में नजर आए और इस फिल्म से ही उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा भी आयुष्मान दम लगाकर हईशा, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, ड्रीम गर्ल और चंडीगढ़ करे आशिक़ी में भी नज़र आ चुके हैं। अब जल्द ही आयुष्मान डॉक्टर जी, अनेक, गुगली, एक्शन हीरो जैसी कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं।