Delhi: आशा पारेख बॉलीवुड की सुपरहिट अदाकाराओं में से एक हैं। एक जमाने में आशा की खूबसूरती हर किसी का दिल ले बैठती थी। वहीं उनके फैन्स भी उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेताब रहते थे। कुछ फैन्स तो आशा के प्यार में पागल हो हो गए थे। अपने एक फैन के बारे में खुद आशा पारेख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था। आशा ने उस फैन की दिवानगी के बारे में भी बताया।
आशा ने बताया था कि उनका एक फैन उन पर दिल हार गया था और उनसे शादी करने के लिए उनके घर पर पहुँच गया था। ऐसे में जब फैन को पड़ोसियों ने रोकने का प्रयास किया तो उसे पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दे दी थी। लेकिन आशा के मुताबिक उनके लिए वे काफी डरावना मंजर था।
आशा से शादी करना चाहता था उनका फैन
आशा पारेख भी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। आशा ने कई बड़ी फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई है। हर कोई उन्हें पसंद करता है। वाहयीन कुछ बड़े अभिनेता भी आशा के प्यार में पागल थे। लेकिन आशा का एक अलबेला फैन भी था जो उनसे शादी करने के लिए उनके घर तक पहुंच गया था। आशा ने खुद इस फैन के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। आशा के मुताबिक वो उनका चाइनीज़ फैन था जो उनसे प्यार कर बैठा था।
ये फैन आशा पारेख से किसी भी कीमत पर शादी करना चाहता था। आशा ने बताया था कि इस फैन से बचने के लिए उन्हें मुंह छिपाकर घर से बाहर निकलना पड़ता था। वहीं आशा के मुताबिक वो उनका गेट भी बजाता था जिससे आशा भी काफी ज्यादा डर जाती थी।
पड़ोसियों को जान से मारने की दी थी धमकी
इसी के साथ साथ आशा ने ये भी बताया कि जब फैन ज्यादा परेशान करने लगा तो उनके पड़ोसियों ने उस शख्स को जाने के लिए कहा लेकिन उस फैन ने पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दे दी थी। ऐसे में आशा काफी डर गईं और उन्होंने कमिश्नर को फोन कर दिया। वहीं फैन जेल से भी उन्हें छिट्टै लिखता था जिसमें उन्होंने आशा से उनकी जमानत कराने के लिए भी कहा था। ये किस्सा आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है।