बॉलीवुड में शत्रुघ्न सिन्हा की अपनी अलग पहचान है। उन्हें उनके अलग अंदाज़ और एक्टिंग के लिए खूब जाना जाता है। वहीं फिल्मी दुनिया में शत्रुघ्न ने अपने अंदाज़ से ही एक अलग मुकाम हासिल किया है। उनकी बेबाकी भी हर किसी का दिल जीत लेती है। शत्रुघ्न का डायलॉग “खामोश” भी बहुत चर्चित है। लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था जिसने शत्रुघ्न को ही खामोश कर दिया था।
दरअसल शत्रुघ्न को खामोश करने वाली कोई और नहीं बल्कि रीना रॉय थी। दोनों के साथ में होने की बात तो किसी से छिपी नहीं है। लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था जिसके चलते रीना ने शत्रुघ्न को शादी करने की धमकी भी दे दी थी। इसके बाद शत्रुघ्न भी काफी सहम गए थे। आइए जानते हैं इस किस्से से जुड़ी खास बातें।
पहले जान से मारने की मिली थी धमकी
शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है। बेशक शत्रुघ्न अब पूनम सिन्हा से शादी कर चुके है। लेकिन उनका नाम रीना रॉय के साथ भी जोड़ा गया है। माना जाता है कि दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन दोनों का प्यार अधूरा ही रह गया। इस बीच शत्रुघ्न पूनम सिन्हा से प्यार कर बैठे थे जिसके बाद शत्रुघ्न ने रीना को छोड़कर पूनम से ही शादी की लेकिन एक बार रीना रॉय ने शत्रुघ्न को जान से मारने की धमकी दी थी।
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने बताया था कि जब रीना को पता चला कि वे किसी से शादी कर रहे हैं तब उन्होंने उस लड़की का नाम पूछा। शत्रुघ्न ने भी डरते हुए रीना को बताया पूनम सिन्हा। ऐसे में रीना ने शत्रुघ्न से कहा था कि तुम किसी और लड़की से शादी करते तो मैं तुम्हें जान से मार डालती लेकिन पूनम से शादी करके तुम बच गए हो। वहीं इस दौरान शत्रुघ्न ने रीना की खूब तारीफ भी की थी।
8 दिन में शादी करने की मिली थी धमकी
वहीं माना जाता है कि एक बार दोनों के बीच पूनम सिन्हा को लेकर काफी तनाव बढ़ गया था। ऐसे में रीना ने शत्रुघ्न से 8 दिन में शादी करने के लिए कहा था। रीना ने कहा था कि या तो वे उनसे 8 दिन में शादी करें नहीं तो वे किसी और से शादी कर लेंगी और हुआ भी यही कि रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान से शादी कर ली थी।