कुछ समय पहले ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। दोनों के फैन्स भी उन्हें एक साथ देखकर बेहद खुश होते हैं। अब हाल ही में कैटरीना और विक्की की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वापस से वायरल हो रही है जिसमें कैटरीना और विक्की एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी वाकई हर किसी को बेहद पसंद आ रही है।
हाल ही में कैटरीना ने ही पति विक्की कौशल के साथ अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा की है जो हर किसी को बेहद पसंद आ रही है। कैटरीना के तस्वीर साझा करने के कुछ समय बाद ही इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है।
View this post on Instagram
हबी विक्की कौशल के साथ अलग अंदाज़ में दिखी कैटरीना
कैटरीना और विक्की कौशल शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दोनों की जोड़ी ने दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। वहीं शादी के बाद से ही दोनों को कई बारा एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है। कैटरीना आए दिन विक्की के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती हैं जो जल्द ही सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती हैं।
अब हाल ही में कैटरीना ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ऐसी ही खास तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में कैटरीना विक्की के साथ नजरा आ रही है। विक्की ने इस दौरान व्हाइट शर्ट पहनी हुई है और कैटरीना का तस्वीर में सिर्फ चेहरा ही नज़र आ रहा है। लेकिन दोनों की तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है जिसे कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है।
शादी के बाद कई बार किया जुदाई का सामना
दरअसल कैटरीना और विक्की दोनों ही अपने काम को लेकर बेहद प्रोफेशनल हैं। शादी के बाद ही दोनों ने अपने प्रोजेक्ट्स को पूरा करना शुरू कर दिया था। ऐसे में दोनों कई बारा एक दूसरे स्से अलग भी हुए लेकिन दोनों साथ में समय बिताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बताया जा रहा है कि कैटरीना फिलहाल मैरी क्रिसमस की शूटिंग में भी काफी व्यस्त चल रही हैं। वहीं कुछ स्माय पहले कैटरीना ने सासू माँ की गोद में बैठकर भी तस्वीर ली थी और सोशल मीडिया पर साझा की थी।