अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। बेशक श्वेता ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन बॉलीवुड में उनके चर्चे भी कम नहीं है। वहीं बॉलीवुड में उनकी भी अच्छी ख़ासी पहचान है। अब हाल ही में 17 मार्च को श्वेता बच्चन अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दौरान उनकी पार्टी में कई दिग्गज शामिल हुए हैं। श्वेता की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
बता दें कि श्वेता की पार्टी में कई बड़े अभिनेताओं और हस्तियों ने शिरकत की है। बताया जा रहा है कि श्वेता ने ही अपने बर्थडे पार्टी राखी थी जिसमें उन्होंने अपने कई क्लोज़ फ्रेंड्स को बुलाया है। अब सभी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और यूजर्स भी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
अनन्या पांडे और गौरी खान भी आए नज़र
दरअसल हाल ही में फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी की कुछ तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पार्टी की थीम व्हाइट रखी गई थी क्यूंकि सभी सेल्ब्स व्हाइट रंग के कपड़े पहने ही नजर आ रहे हैं। लेकिन वाकई सभी ने अपने स्टायलिश लुक से होश उड़ा दिए हैं। वहीं पार्टी में मनीष मल्होत्रा के साथ अनन्या पांडे भी नज़र आ रही हैं। अनन्या भी बेहद खूबसूरत लग रही है।
View this post on Instagram
इसके अलावा पार्टी में शाहरुख की पत्नी गौरी खान को भी स्पॉट किया गया है। इसके अलावा जया बच्चन को भी बेटी की पार्टी में जाते हुए देखा गया है। पार्टी में संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी नजर आ रहे हैं। पार्टी में अंगद बेदी के साथ नेहा धूपिया ने भी शिरकत की है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा भी श्वेता की पार्टी में नज़र आए।
View this post on Instagram
सफल बिज़नसवुमन हैं श्वेता बच्चन
बता दें कि श्वेता का एक्टिंग की दुनिया से कोई लेना देना नहीं हैं। श्वेता को एक सफल बिज़नस वुमन के तौर पर जाना जाता है। वहीं श्वेता बच्चन एक लेखक और फैशन डिज़ाइनर भी हैं और वे एक उपन्यास भी लिख चुकी हैं। वहीं श्वेता खुद का लक्जरी फैशन ब्रांड भी चलाती हैं। इसके अलावा श्वेता आए दिन फैशन के क्षेत्र में कोई न कोई काम करती ही रहती हैं। लेकिन अब उनकी जन्मदिन पार्टी की तस्वीर वायरल हो रही हैं।