बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर हुए जिन्होंने बेशक छोटे रोल प्ले किए लेकिन पहचान किसी लीड एक्टर से कम नहीं बनाई। इन्हीं में से एक हैं राजपाल यादव। राजपाल यादव को उनके अलग और कॉमेडी अंदाज़ के लिए जाना जाता है। कई फिल्मों में राजपाल ने काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है। राजपाल अब 51 साल के हो चुके हैं। उनका जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था।
राजपाल ने अपने करियर को छोटे छोटे किरदारों से ही शुरू किया था। हालांकि एक समय था जब राजपाल के पास ऑटो का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं होते थे लेकिन आज अपनी कड़ी मेहनत से राजपाल करोड़ों रुपये के मालिक बन चुके हैं। वहीं एक बार राजपाल को एक झूठ के कारण जेल भी जाना पड़ा था। आइए जानते हैं राजपाल यादव से जुड़ी कई खास बातें।
ऑटो के किराए के लिए भी नहीं थे पैसे
बता दें कि राजपाल एक छोटे से गाँव से आते हैं। ऐसे में उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास ऑटो का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे। जानकारी के मुताबिक राजपाल ने दूरदर्शन के मुंगेरी लाल के भाई नौरंगी लाल से अपनी करियर की शुरुआत की थी। वहीं 1999 में आई फिल्म दिल क्या करे से राजपाल ने बॉलीवुड में कदम रखा था।
लेकिन आज राजपाल 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। राजपाल ने हिन्दी, पंजाबी और कई भाषाओं को मिलाकर 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं राजपाल की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है। राजपाल की राधा से मुलाक़ात 2002 में हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद एक दूसरे से शादी कर ली थी। बता दें कि राधा राजपाल की दूसरी पत्नी है जबकि उनकी पहली पत्नी का निधन हो चुका है।
करोड़ों के मालिक हैं राजपाल
बेशक एक समय पर राजपाल ने मुश्किलें देखी लेकिन आज वे करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। बताया जाता है कि वे एक फिल्म के लिए भी करोड़ों रूपये लेते हैं। वहीं राजपाल के पास कई महंगी और लक्जरी गाड़ी भी है। बता दें कि 2013 में उन्हें झूठे हलफनामें के कारण 10 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा था। ऐसे में वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे।