निर्देशक विवेक अगिनहोत्री की फि ल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटा रही है। लोग फिल्म को देखने के लिए उमड़ रहे है। इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों का दर्द पर्दे पर उकेरा गया है। लोगों को कश्मीरी पंडितों की सच्चाई के बारे में पता लगा रहा है। किसी तरह से कश्मीरी पंडितों को रातो रात अपना घर छोडक़र दूसरी जगह विस्थापित होना पड़ा। उन्होंने कितना संघर्ष झेला। ऐसे में कई बड़ी कंपनियां भी कश्मीर फाइल्स को लेकर तरह से तरह से आफर दे रही है। फिल्म में मिथुन चक्रवती और अनुपम खेर ने मुख्य किरदार निभाया है।
इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए फ्री टिकट किए ऑफर
डालमिया ग्रुप के आरके गलोबल समूह ने अपने कर्मचारियों के लिए इस फिल्म के फ्री टिकट ऑफर किए है। यह कंपनी आनलाइन फिटनेस और जिम प्लेटफार्म का कारोबार करती है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इसके 250 कर्मचारी है। जबकि यूजर हजारों की संख्या में है। कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की गई कि कर्मचारियों को फ्री मूवी टिकट आफर किए जाएंगे। इसके अलावा जो यूजर द कश्मीर फाइल्स देखेगा। उसको अच्छा डिस्काउंट दिया जाएगा। कंपनी ने 300 से अधिक टिकट अलग-अलग जगहों पर कर्मचारियों को दिए है।
प्रोजेक्ट फिट सीओ ने भी फ्री बांटे टिकट
प्रोजेक्ट फिट के सीओ चिराग भरजात्या ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा करते हुए फ्री टिकट बांटने का आफर दिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी इस बात को लिखा है। हरियाणा सहित कई राज्यों में इस फिल्म को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया है। हालांकि लोग पूरे देश में इसको टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे है।
द कश्मीर फाइल्स देखने वाले को मिलेगी फ्री फावड़ा और जलेबी
गुजरात में फावड़ा और जलेबी की छोटी सी दुकान चलाने वाले जालाराम नाश्ता हाउस ने भी द कश्मीर फाइल्स चलाने वाले को शानदार आफर दिया है। दुकानदार के अनुसार द कश्मीर फाइल्स देखने वाले को फ्री फावड़ा और जलेबी दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य आरपी सिंह ने भी लोगों को फ्री टिकट का आफर दिया है।