डासिंग क्ववीन नोरा फतेही को आज कौन नहीं जानता होगा। सभी उनकी खूबसूरती और डांस के कायल है। वह आज कई रियलिटी शो में जज भी बनी हुई थी, लेकिन एक समय ऐसा था जब नोरा ने अपना बैग पैक करके भारत छोडऩे का मन बना लिया था। नोरा फतेही ने बॉलीवुड की कई काली सच्चाई से पर्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में काम पाने के लिए आपको कई तरह के समझौते करने पड़ते है। उन्होंने यह बाते करीना कपूर की चैट शो व्हाट वीमेन वांट में बताई।
कास्टिंग डायरेक्टर ने पहले घर बुलाया फिर चिल्लाई
नोरा फतेही बताती है कि उस समय उनको भारत आए हुए कुछ ही समय हुआ था। वह किसी को ढंग से जानती भी नहीं थी। जब वह एक कास्टिंग डायरेक्टर के घर गई। वह कास्टिंग डायरेक्टर उन पर चिल्लाने लगी। वह कहने लगी कि तुम जैसे लोग हमारी इंडस्ट्री में काफी है। यहां बीमार लोगों की कमी नहीं है। बीमार लोगों से हमारी इंडस्ट्री भरी हुई है।
डायरेक्टर की बाते सुनकर भारत छोडऩे का बनाया मन
नोरा बताती है कि कास्टिंग डायरेक्टर ऐसे चिल्ला रही थी। जैसे मै उससे काम मांगने के लिए गई हूं। जबकि उसी ने मुझे बुलाया था। उसकी बाते सुनकर एक बार तो मैने भारत छोडऩे का मन बना लिया। वह रोने भी लगी थी। उन्होंने सोचा कि क्या ऐसे ही डायरेक्टर घर बुलाकर चिल्लाते है। मेरे मन में आ रहा था कि क्या इसी तरह से डायरेक्टर अपने घर बुलाकर चिल्लाते है। फिर उन्होंने हिम्मत जुटाकर इंडस्ट्री में काम करने का फैसला किया।
सत्यमेव जयते में दिलबर दिलबर से मिली पहचान
नोरा फतेही को सत्यमेव जयते के दिलबर दिलबर गाने से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म स्त्री में कमरिया और बाटला हाउस फिल्म में ओ साकी साकी फिल्म से धूम मचा दी। इसके बाद उन्होंने भारत स्ट्रीट डांसर थ्री और भुज फिल्म में अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोह लिया।