द कश्मीर फाइल्स इन दिनों पूरे देशभर के सिनेमा घरों में छाई हुई है। फिल्म को लेकर अलग-अलग कंपनियां तरह तरह के ऑफर दे रही है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया है। कैसे उनको अपना घर छोडक़र रातो रात किसी दूसरी जगह पर विस्थापित होना पड़ा। अब असम सरकार ने स्टेट गर्वमेंट के कर्मचारियों को फिल्म देखने के लिए आधे दिन का अवकाश देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी
मुख्यमंत्री हिमंाता बिस्वा ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि द कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है। किस तरह से उनको अपना घर और परिवार का त्याग करना पड़ा। इन फिल्म को देखने के लिए स्टेट गर्वमेंट के कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने खुद भी अपने पूरी कैबिनेट के साथ इस फिल्म को देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की फिल्म की प्रशंसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फिल्म निर्देशक विवेक अगिनहोत्री की तारीफ की। उन्होंने कहा कि निर्देशक से कश्मीरी पंडितों के दर्द को पूरी दुनियों को दिखाने का प्रयास किया। जोकि काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि ऐसी छिपी हुई सच्चाई समय समय पर बाहर आनी चाहिए।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है फिल्म
द कश्मीर फाइल्स इन राज्यों में पूरी तरह से टैक्स फ्री हो चुकी है। जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा कर्नाटका, शामिल है। इन राज्यों में फिल्म को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया गया है। कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेल, और मिथुन चक्रवती ने मुख्य किरदार निभाया है।