नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते है। वह सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और फोटो भी पोस्ट करते रहते है। कई बार वह ट्रोल भी हो जाते है। कई अभिनेत्री ट्रोल करने वाले लोगों को शानदार जवाब देती है। ऐसा ही वैटरन अभिनेत्री नीना गुप्ता ने किया है।
डार्क ड्रैस में नीना एक फोटो किया था पोस्ट
नीना गुप्ता ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक डार्क ड्रैस में बोल्ड फोटो पोस्ट किया था। इसको लेकर लोग उनको ट्रोल करने लगे। काफी ट्रोल होने के बाद नीना गुप्ता ने एक और वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह ट्रोलर्स को जवाब देती हुई नजर आई।
नीना गुप्ता ने कुछ इस तरह से दिया टोलर्स को जवाब
नीना गुप्ता ने टोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि मुझे यह पोस्ट इसलिए करना पड़ा क्योंकि जो इस तरह के सैक्सी कपड़े पहनते है। जैसे की मैने अभी पहने है। वह ऐसे ही होते है। लेकिन मैं बता दूं कि मैने संस्कृत में एमफिल की हुई है। इसके अलावा ओर भी बहुत कुछ किया हुआ है। ट्रोल करने वाले समझ जाओ कि कपड़े देखकर किसी को जज मत करना।
View this post on Instagram
पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रही थी नीना
नीना के लव लाइफ की बात करे तो वह पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर विवयन रिचर्डस के साथ लव अफेयर को काफी चर्चा में रही थी। दोनेंा ने एक दूसरे को काफी समय डेट भी किया था। लेकिन उनकी लव लाइफ शादी की मंजिल तक नहीं पहुंच सकी।
फैशन डिजाइनर है नीना गुप्ता की बेटी
नीना गुप्ता की बेटी माशबा गुप्ता एक फैशन डिजाइनर है। नीना ने दिल्ली के एक चार्टेड अकाउंटेट विवेक मेहरा से शादी की है। दोनों अपना जीवन खुशी खुशी बिता रहे है। हाल में ही दिए गए एक इंटरव्यू में नीना ने अपनी बेटी को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अपने हिसाब से अपना जीवन साथी चुनेगी। उनके पति भी एक साधरण परिवार से आते है।