नई दिल्ली। हाल ही में विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। वहीं फिल्म पूरे देश में जबरदस्त सुर्खियां भी बटोर रही है। ऐसे में फिल्म से जुड़े कई विवाद भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच इस फिल्म से कपिल शर्मा शो का नाम भी जुड़ा था जिस पर अब अभिनेता अनुपम खेर ने दुनिया को पूरी सच्चाई बताई है।
दरअसल हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने बताया था कि द कपिल शर्मा शो में उनकी फिल्म के प्रोमोशन के लिए मना कर दिया गया है। ऐसे में दर्शकों ने भी कपिल शर्मा को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लेकिन हाल ही के एक इंटरव्यू में अनुपम खेर के साथ साथ विवेक अग्निहोत्री ने इस बात की पूरी सच्चाई को बताया है। जिसे सुनकर कपिल शर्मा ने भी अब ट्वीट किया है।
Thank you paji @AnupamPKher for clarifying all the false allegations against me ❤️🙏 और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी 😃 खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये 🙏 #thekapilsharmashow #Isupportmyself 🤗 pic.twitter.com/hMxiIy9W8x
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 14, 2022
फिल्म के प्रोमोशन के लिए किया था मना
द कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा अब पूरे देश में ही रही है। हर कोई इस फिल्म को खूब पसंद भी कर रहा है। ऐसे में मीडिया इंटरव्यू के दौरान कई लोगों ने विवेक को सलाह दी थी कि उन्हें इस फिल्म का प्रोमोशन द कपिल शर्मा शो पर भी करना चाहिए लेकिन एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया था कि शो के मेकर्स ने उनकी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए मना कर दिया था।
इसका कारण विवेक ने बताया था कि उनकी फिल्म कमर्शियल नहीं है और वहीं फिल्म में किसी भी कमर्शियल एक्टर ने काम भी नहीं किया है। विवेक के इस बयान के बार कपिल और उनके शो पर उँगलियां उठने लगी और दर्शकों ने शो को बॉयकॉट करने की मांग उठाई। लेकिन ऐसे में अब इस विवाद के बारे में खुद अभिनेता अनुपम खेर ने बताया है।
Dear @KapilSharmaK9 ! I wish you had posted the full video and not the half truth. The entire world is celebrating, you also celebrate tonight. Love and prayers always! 🙏🌈 https://t.co/QS3i5tIzh8
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 15, 2022
अनुपम खेर ने बताई कपिल की सच्चाई
दरअसल जब मीडिया इंटरव्यू के दौरान अनुपम से इस विवाद पर सवाल किया गया तो अनुपम ने बताया कि उन्हें इस शो पर इनवाइट किया गया था लेकिन फिल्म के संवेदनशील होने के कारण अनुपम ने शो में न जाने का फैसला किया। वहीं अनुपम ने ये भी कहा कि फिल्म को लेकर कपिल की कोई गलत भावना भी नहीं है। ऐसे में कपिल ने भी ट्वीट कर अनुपम का शुक्रिया कहा और लिखा कि “थैंक्यू पाजी, मेरे खिलाफ लगाए गए झूठे आरोपों का खंडन करने के लिए”