बॉलीवुड में जब हॉट अदाकाराओं की बात की जाती है तो इस लिस्ट में सनी लियोन का नाम भी शामिल किया जाता है। सनी आज भी अपनी हॉटनेस और अपने बोल्ड अंदाज़ से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। वहीं सनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती ही रहती हैं।
अब हाल ही में सनी लियोन की ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसे देखकर वाकई हर कोई सहम जाएगा। इन तस्वीरों में सनी खून से लथपथ नज़र आ रही हैं और साथ ही उनका शरीर भी जख्मी नज़र आ रहा है। ऐसे में सनी के फैन्स इन तस्वीरों की सच्चाई को जानना चाहते हैं।
View this post on Instagram
जख्मी हालत में अस्पताल पहुंची सनी लियोन
यूं तो सनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं लेकिन अब हाल ही में उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसने पूरे सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। सनी की ये तस्वीरें काफी डराने वाली हैं और हर कोई उन्हें इस हालत में देखकर सहम गया है। वायरल तस्वीरों में सनी की हालत ठीक नज़र नहीं आ रही है और वे अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं उनकी आँख के पास भी खून और जख्म के निशान बने हुए हैं। तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनका कोई ऑपरेशन चल रहा है। लेकिन आपको बता दें कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है क्यूंकि ये तस्वीरें सनी की नई वेब सिरीज़ अनामिका की है। सनी पूरी तरह से ठीक हैं और उन्होंने वेब सिरीज़ की कुछ तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है। हालांकि ये तस्वीरें वाकई काफी डरा देने वाली हैं।
अनामिका में अपनी एक्टिंग से जीता यूजर्स का दिल
सनी की नई वेब सिरीज़ अनामिका 10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस वेब सिरीज़ को हॉलीवुड फिल्म किल बिल की तर्ज पर ही बनाया गया है। वहीं दर्शकों को भी सनी की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है और हर कोई उनकी एक्टिंग का कायल हो गया है।
फिल्म में सनी के साथ साथ शहजाद शेख, आयात खान, राहुल देव, समीर सोनी और सोनाली सहगल भी नज़र आ रहे हैं और सभी ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।