नई दिल्ली : मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड से लेकर रियलिटी शो तक में छाई रहती है। वह अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई फोटो डालती रहती है। फैंस उनकी फोटो को काफी पसंद करते है। हाल में ही मलाइका ने एक इंटरव्यू ने दौरान बताया कि वह पल उनके लिए कैसा था।
तनाव झेलने वाला था पल
मलाइका ने कहा कि अरबाज से तलाक लेने के बाद उन्होंने सिंगल मदर बनने का फैसला किया। लेकिन एक सिंगल मदर के लिए काफी कुछ सहना पड़ता है। अरबाज और मलाइका ने साल 1998 में शादी की थी। उन्होंने 2017 में तलाक ले लिया।
मलाइका और अरबाज का बेटा अरहान
मलाइका और अरबाज का एक बेटा अरहान है। वर्तमान समय में मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। वह काफी गर्व के साथ अपनी जिंदगी को जी रही है। उन्होंने बताया कि तलाक के बाद एक नई जिंदगी की शुरुआत करना काफी मुश्किल होता है। मलाइका ने कहा कि तलाक के बाद जब मैने सिंगल मदर बनने का फैसला किया तो ऐसा लगता था कि पूरी दुनिया मुझ पर आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि महसूस होता है कि आप इस तनाव को कैसे झेलेंगे।
मैने रखी केवल एक सोच
मलाइका ने कहा कि तलाक के डर और तनाव वाली सोच पैदा होती है। लेकिन मैने अपने लिए केवल एक ही सोच रखी। मैं सिंगल मदर नहीं बल्कि कामकाजी सिंगल मदर हूं। मेरे लिए यह सबसे जरूरी था।
अर्जुन कपूर के साथ अपनी रिलेशनशिप को एंजॉय कर रही मलाइका
मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को पूरी तरह से एंजॉय कर रही है। उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में अर्जुन की खुलकर तारीफ की। मलाइका ने कहा कि अर्जुन ने हमारे रिलेशनशिप को लेकर काफी कुछ झेला। ऐसा इसलिए हुआ कि हमने अपने रिलेशनशिप को अधिकारिक कर दिया था। वह अपने बॉयफ्रैंड अर्जुन और बेटे के साथ जीवन को एंजाय कर रही है।