नई दिल्ली : अमिताभ बच्चन और उनका परिवार आए दिन चर्चा में बना रहता है। किसी न किसी बात को लेकर उनकी चर्चा होती रहती है। सोशल मीडिया पर उनकी बेटी आराध्या का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कविता गाती हुई नजर आ रही है। इसको लेकर फैंस ने कहा कि वह अपने परदादा हरिवंशराय बच्चन पर गई है।
कविता गाते हुए पहनी हुई है स्कूल यूनिफार्म
आराध्या ने कविता गाते हुए स्कूल यूनिफार्म पहनी हुई है। स्कूल यूनिफार्म में वह काफी क्यूट लग रही है। आराध्या से कविता की कुछ लाइने गाई। फिर कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोई भाषा सीखना चाहता है तो कविता उसका सबसे अच्छा माध्यम है। वह कविता के जरिए कोई भी भाषा सीख सकता है।
View this post on Instagram
कुछ महीने पहले एक और वीडियो हुआ था वायरल
कुछ महीने पहले आराध्या का एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह क्रिसमस का मतलब समझाती हुई नजर आ रही थी। इस दौरान आराध्या ने लाल कलर की ड्रैस पहनी हुई थी। वीडियो में आराध्या ने मैसेज देते हुए कहा कि क्रिसमस की भावना पूरे साल गुप्त सांता होने में निहित है। उन्होंने कहा कि क्या हम क्रिसमस नहीं होने पर भी गुप्त सांता बन सकते है। उनका मतलब था कि हमे पूरे साल परोपकारी रहना चाहिए।
दसवें जन्मदिन पर अभिषेक ने की थी पोस्ट
अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय बच्चन ने 16 नवंबर 2011 में आराध्य का इस दुनिया में स्वागत किया था। पिछले साल 16 नवंबर को आराध्या के जन्मदिन पर अभिषेक ने बेटी का फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी राजकुमारी। इस पर फैंस ने काफी प्यार लुटाया था। अभिषेक ने कहा कि आपकी मां कहती है कि आप दुनिया में बेहतर जगह बनाती है। आप सबसे प्यारी राजकुमारी हो।