बॉलीवुड में इस वक्त शादी का सीजन चल रहा है कई बड़े स्टार्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो वहीं कुछ शादी की प्लानिंग भी कर रहे हैं। अब हाल ही में भारत के मशहूर सिंगर ज़ुबिन नौटियाल से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसमें उनकी शादी को लेकर बात की जा रही है बताया जा रहा है कि ज़ुबिन जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
लेकिंज चर्चा का विषय उनकी गर्लफ्रेंड भी है। जानकारी के मुताबिक ज़ुबिन निकिता दत्ता को डेट कर रहे हैं। दोनों कि कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं माना जा रहा है कि दोनों अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने का प्लान कर रहे हैं। ये खबर अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो गई है।
दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी के मुताबिक ज़ुबिन नौटियाल फिल्म कबीर सिंह में नज़र आई निकिता दत्ता को डेट कर रहे हैं जिन्होंने फिल्म में शाहिद की गर्लफ्रेंड की भूमिका को निभाया था। बताया जा रहा है कि ज़ुबिन और निकिता एक दूसरे से शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि निकिता ज़ुबिन के होम टाउन भी गई हैं और उनके परिवार से मुलाक़ात भी की है।
इसी के साथ साथ माना जा रहा है कि ज़ुबिन भी निकिता के परिवार से मिलनेके लिए मुंबई पहुंचे थे। वहीं दोनों कि कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें वे क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों की रोमांटिक लोकेशन और रोमांटिक डिनर डेट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दोनों की शादी की खबरें भी अब खूब तूल पकड़ रही हैं।
फिल्म कबीर सिंह के दौरान ही हुई थी मुलाक़ात
माना जा रहा है कि फिल्म कबीर सिंह के दौरान ही ज़ुबिन और निकिता एक दुससे से मिले थे जिसके बाद दोनों ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। वहीं अब फैन्स ने भी दोनों की शादी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। हाल ही में ज़ुबिन निकिता को लेने के लिए एयरपोर्ट भी पहुंचे थे जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। हालांकि दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की है।