अभिनेत्री सारा अली खान बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा हैं। सारा ने अपने दम पर इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है वे वाकई बेहद मुश्किल होता है। सारा को फिल्मी दुनिया में कदम रखे हुए ज्यादा समय नहीं हौ है लेकिन इसके बावजूद वे इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। इसके अलावा सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
वहीं अब सारा का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें उन्होंने अपने माता पिता के तलाक से जुड़ी कई बातों को उजागर किया है। इस दौरान सारा ने बताया कि उनकी माँ शादी के बाद हंसना भी भूल गई थी। उनका ये बयान अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं
सारा ने अमृता और सैफ को लेकर कही थी ये बात
सारा अली खान आए दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरती ही रहती हैं। अब हाल ही में एक बार फिर से सारा का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में सारा ने अपने पेरेंट्स के तलाक को लेकर मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान सारा ने बताया था कि उनकी उम्र उस वक्त 9 साल की थी और वे ये सब देख रही थी कि उनके माता पिता साथ में खुश नहीं हैं।
इसके साथ ही सारा ने बताया कि उन्होंने देखा कि उनके माता पिता एक दूसरे से अलग होने के बाद पहले से ज्यादा खुश थे। सारा ने खुलासा किया था कि शादी के बाद 10 सालों तक उनकी माँ अमृता हंसना भी भूल गई थी। लेकिन तलाक के बाद उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं अब सारा खुश हैं कि उनके पेरेंट्स अपनी जिंदगी में खुश हैं और उन्हें भी अपनी माँ के चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगता है।
2003 में अलग हुए थे सैफ और अमृता
बता दें कि अमृता और सैफ ने 1991 में शादी कि थी। दोनों में काफी लंबा ऐज गैप था। दोनों की शादी 13 साल ही चली जिसके बाद 2003 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद सैफ करीना कपूर से शादी कर चुके हैं वहीं अमृता अब अपने बच्चों के साथ ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं। दोनों की लव स्टोरी ने भी उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थी।