नई दिल्ली : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 48 साल की उम्र में भी नई हीरोईनों को फेल करती है। वह अपने हॉट अंदाज के लिए भी जानी जाती है। अपनी फिटनेस को लेकर भी मलाइका सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है। फैंस उनकी फिटनेस को लेकर काफी उत्साही रहते है। मलाइका कई बार अपने हॉट अंदाज के कारण ट्रोल भी हो जाती है। मलाइका को सोशल मीडिया पर जितनी तारीफ मिलती है। उतने ही उनको नफरत भरे कमेंट आते है।
कपड़ों को लेकर ट्रोल हो गई मलाइका
ऐसी ही एक स्थिति का सामना उनको हाल में ही करना पड़ा। जब ट्रोलर्स ने उनकी हॉट ड्रेस को लेकर कमेंट करने शुरू कर दिए। उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। मलाइका को हाल में ही ब्लैक शीयर ड्रैस में देखा गया। वह ड्रैस पहनकर फरहान अख्तर और शिबानी दंाडेकर की शादी में शामिल हुई। उनकी यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग उनके हॉट अंदाज को खूब पसंद कर रहे है। लेकिन उनको कई भद्दे कमेंट का भी सामना करना पड़ा।
मलाइका ने ट्रोल करने वालों को दिया मुहतोड़ जवाब
मलाइका ने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मलाइका ने कहा कि मैं बस अच्छा सुन सकती थी। मुझे लगा कि लोग बहुत पाखंड़ी है। वह कुछ भी बोल सकते है। मलाइका ने कहा कि जब जोनिफर लोपेज और बेयान्नेस को इन कपड़ों में देखते है तो बहुत तारीफ करते है, लेकिन जब मुझे देखते है तो भद्दे कमेंट करने लगते है। मलाइका ने कहा कि वही काम जो दूसरे लोग करते है तो उसको पसंद किया जाता है। वहीं मेरे लिए भद्दे कमेंट चुने जाते है।
पेरेंट्स भी करने लगते है चिंता
मलाइका ने कहा कि मेरे पेरेंट्स भी इस बात को लेकर चिंता करने लगते है। इसलिए मैने उनसे कहा कि आप कचरा पढऩा बंद कर दो, केवल अच्छी बात पर फोकस करो। अपनी एनर्जी सही काम में लगाओ। उन्होंने कहा कि दुनिया में कई बेहतर चीजे है। देखने के लिए। हमे वह देखनी चाहिए। वर्कफ्रंट की बात करे तो मलाइका इन दिनों कई रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आ चुके है।